क्या पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय "गोमूत्र से कुल्ला करके सुनाते थे फैसला"? TMC का बड़ा इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2146043

क्या पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय "गोमूत्र से कुल्ला करके सुनाते थे फैसला"? TMC का बड़ा इल्जाम

TMC on judge Abhijit Gangopadhyay: हाल में कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल हुए हैं. जिसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी उनपर हमलावर है. इस बीच TMC महिला लीडर ने उनपर जमकर हमला बोला है.

क्या पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय "गोमूत्र से कुल्ला करके सुनाते थे फैसला"? TMC का बड़ा इल्जाम

TMC on judge Abhijit Gangopadhyay: हाल में ही बीजेपी में शामिल हुए कोलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भाजपा नेता अभिजीत गंगोपाध्याय पर TMC नेत्री ने जमकर हमला बोला है. युवा नेत्री शायोनी घोष कहा, जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय "गोमूत्र से कुल्ला करके फैसला सुनाते थे." 

क्या है पूरा मामला
दरअसल, 7 मार्च को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में एक सभा में TMC लीडर शायोनी घोष ने पूर्व न्यायाधीस और भाजपा नेता पर आपत्तिजन टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले एक शख्स, जो जज की कुर्सी पर बैठकर बहुत बड़ी-बड़ी बातें करता था. अब समझ आ रहा है, जितने फैसले उन्होंने, उस कुर्सी पर बैठकर दिए हैं, वह सब देने से पहले गोमुत्र से  कुल्ला कर उन्होंने फैसले दिए थे." शायोनी घोष ने कहा, कुल्ला कर के एक के बाद एक फैसले देते थे और उसी वजह से आज न्याय चुपचाप रो रहा है. धिक्कार है."

लोटा कंबल देकर भेजेंगे वापस
उन्होंने आगे कहा, "अब तक आपने लोगों को फैसला सुनाया. अब जनता आपको फैसला सुनाएंगे. उतरिए मैदान में. आइए खेलिये. TMC नहीं डरती, क्योंकि सीएम ममता बनर्जी  365 दिन मैदान में रहती है. आइए खेला होगा. इसी मैदान में खेला होगा. बंगाल के लोग आपकी जमानत जब्त करके लोटा कंबल देकर आपको वापस भेजेंगे."

कौन हैं पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली
पूर्व न्यायाधीश और बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय जज बनने से उन्होंने 24 सालों तक वकालत की थी. गंगोपाध्याय साल 2018 में 2 मई को कलकत्ता हाईकोर्ट के एडिशनल जज बने थे, वहीं, साल 2020 में उनका प्रमोशन हुआ, जिसके बाद वो एक स्थायी जज बन गए. अब उन्होंने पॉलिटिक्स में आने का फैसला लिया है. जिसके बाद उनपर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बीते दिन 7 मार्च को पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद देश की सियासत गर्म हैं. 

खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें. 

 

Trending news