Advertisement

World leaders

alt
Political Leaders Faced Armed Attacks: स्लोवाकिया के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर घातक हमला हुआ. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ये वारदात राजधानी से लगभग 150 KM उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. दुनिया के कई नेता नफरत का शिकार बने. कुछ नेता इन हमलों में बच गए और कुछ को अपने फैसलों या अपनी लोकप्रियता की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. अमेरिका (US) से लेकर पाकिस्तान (Pakistan), जापान (Japan), ब्राजील (Brazil), अर्जेंटीना और हैती जैसे कई देशों का नाम लिया जा सकता है, जहां नेताओं पर हमला हुआ. जो नेता बच गए उनमें इमरान खान (Imran Khan), जेयर बोल्सोनारोरो (Jair Bolsonaro) का नाम लिया जा सकता है. ऐसे में आइए आपको उन नेताओं के बारे में बताते हैं, जिनके ऊपर हुए हमलों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. 
May 16,2024, 10:44 AM IST
alt
Indian Origin Leaders: अमेरिका से लेकर रूस, ब्रिटेन और भी कई देशों में भारतीय मूल के नेता ऊंचे पदों पर बैठे हैं. फिलहाल जिन देशों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं. वहां भारतीय मूल के ये नेता राजनीति के शिखर पर बैठकर देश चला रहे हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से लेकर ब्रिटिश पीएम सुनक तक भारतीय मूल की प्रतिभा का डंका बज रहा है. वहीं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए चल रही दावेदारों की दौड़ में भी कई भारतवंशी नेता शामिल हैं. एशिया से लेकर अमेरिका तक भारतीय नेताओं की काबिलियत का दुनिया लोहा मान रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ और नेताओं के बारे में जिनका रगों में भारतीय खून बह रहा है.
Aug 31,2023, 15:50 PM IST

Trending news