हनुमान के कितने भाई थे, सब एक से एक बलशाली

हनुनान जी का परिवार

क्या आप हनुनान जी के परिवार के बारे में जातने है, और ब्रह्मचारी होने के बावजूद हनुमानजी एक पुत्र को एक पुत्र भी था.

बल, बुद्धि, विद्या

हनुमान जी अजर-अमर है. पुराणों में हनुमान जी को बल, बुद्धि, विद्या में निपुण माना गया है. वह केवल एक मात्र ऐसे देवता है जिनके अधीन आठ सिद्धियों और नव निधियों के दाता है.

5 भाई

ब्रह्मांडपुराण के अनुसार, हनुमान के 5 भाई थे, जिनके नाम- मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान हैं.

भीम

इनसे हटके महाभारत काल में पांडू पुत्र भीम को हनुमान जी का भाई कहा गया है.

हनुमान जी के भाई

'ब्रह्मांडपुराण' में उल्लेखित एक प्रसंग में हनुमान जी के भाइयों के बारें में जिक्र मिलता है.

हनुमान जी का पुत्र

पुराणों में हनुमान जी के पुत्र मकरध्वज के बारे में भी जिक्र मिलता है. हनुमान जी पहली बार अपने पुत्र से पाताललोक में मिले थे.

पाताल का राजा

अहिरावण का अंत करने के बाद हनुमान जी ने अपने पुत्र को पाताल का राजा नियुक्त किया था.

VIEW ALL

Read Next Story