ऐसे आसानी से देख सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

दसवीं और बारहवीं के नतीजे

यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे ऑनलाइन देखने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें.

आधिकारिक वेबसाइट

नतीजे जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर.जाएं

होमपेज पर रिजल्ट

यहां आपको होमपेज पर रिजल्ट नाम का सेक्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

नया पेज खुलेगा

ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर जाएं.

डालें डिटेल

इस नई विंडो में अपने डिटेल डालें जैसे डीओबी और रोल नंबर और सबमिट कर दें.

रिजल्ट

ऐसा करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देगा.

27 फरवरी से शुुरू

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी.

1228 केंद्र

बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे.

94748 परीक्षार्थी

बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे.

पिछले साल मई में हुए थे जारी

यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे पिछली साल मई में जारी हुए थे. दसवीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 और बारहवीं का कुल पास प्रतिशत 80.98 प्रतिशत गया था.

प्रिंट

अंत में भविष्य के लिए रिजल्ट मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रखें.

VIEW ALL

Read Next Story