Trending Quiz : राजस्थान के पहले लोकसभा चुनाव में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई थी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2222104

Trending Quiz : राजस्थान के पहले लोकसभा चुनाव में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई थी?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर खूब धूम मचा रखी है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार में क्विज अहम भूमिका निभा रहा है. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल करने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

What was the percentage of voting in the first Lok Sabha elections of Rajasthan

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसा माध्यम है, जिसे स्कूलों-कॉलेजों में एक गेम की तरह खेला जाने लगा है. इसके अतरंगी सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवाल और उनके जवाब बड़ी मात्रा में सर्च किए जाते हैं. अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  राजस्थान के पहले लोकसभा चुनाव में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई थी? 
जवाब 1 - राजस्थान में पहला लोकसभा चुनाव 27 मार्च 1952 को हुआ था, जिसमें कुल 36.45 मतदान हुआ था. जानकारी के अनुसार, मतदान और मतगणना उसी दिन हुई थी. इस चुनाव में 70 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. 1952 के लोकसभा चुनावा में 76,76,419 मतदाताओं में से 34,26,957 ने अपने मत का प्रयोग किया था. 

सवाल 2 -  भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब 2 -  दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.

सवाल 3 - भारत का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
जवाब 3 - भारत का सबसे अमीर शहर मुंबई है.

सवाल 4 - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 4 - भारत में सेब का सबसे ज्यादा उत्पादन जम्मू कश्मीर में होता है.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून किस जीव का होता है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे महंगा खून केकड़ा का होता है.

सवाल 6 - कोयल किस राज्य का राजकीय पक्षी है?
जवाब 6 - कोयल झारखंड की राजकीय पक्षी है.

सवाल 7 - कौन सी सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है?
जवाब 7 - काशीफल की सब्जी महीनों तक खराब नहीं होती है.

सवाल 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर कौन सा है?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे बड़ा कबूतर विक्टोरिया क्राउन है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news