Trending Quiz: किस मुगल बादशाह को 2 बार दफनाया गया था?
Advertisement
trendingNow12021114

Trending Quiz: किस मुगल बादशाह को 2 बार दफनाया गया था?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

Trending Quiz: किस मुगल बादशाह को 2 बार दफनाया गया था?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की स्थापना कब की गई थी?
जवाब 1 - दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1935 में की गई थी, लेकिन इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 को किया गया था.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर "प्लासटर ऑफ पेरिस" किस चीज से बनता है?
जवाब 2 - बता दें कि प्लासटर ऑफ पेरिस जिपसम (Gypsum) से बनता है.  

सवाल 3 - बताएं ब्लड ग्रुप (Blood Group) की खोज किस शख्स ने की थी?
जवाब 3 - दरअसल, ब्लड ग्रुप की खोज कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) ने की थी.   

सवाल 4 - किस बल्ड ग्रुप के व्यक्ति Universal Donor कहलाते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव O(+ve) होता है, वे Universal Donor कहलाते हैं, क्योंकि वे जरूरत पड़ने पर किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को खून दे सकते हैं.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर किस ब्लड ग्रुप के लोग Universal Receiver कहलाते हैं?
जवाब 5 - दरअसल, जिन लोगों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव AB(+ve) होता है, वे Universal Receiver कहलाते हैं, क्योंकि वे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति का खून ले सकते हैं.  

सवाल 6 - बताएं आखिर किस मुगल बादशाह को 2 बार दफनाया गया था?
जवाब 6 - बता दें कि पहले मुगल बादशाह "बाबर" को ही दो बार दफनाया गया था. दरअसल, बाबर की इच्छा थी कि उसे काबुल में दफनाया जाए, लेकिन जब तक उसका मकबरा काबुल में तैयार हुआ, तब तक उसे आगरा में ही दफना कर रखा गया. 

Trending news