GK Quiz: जीके के इन सवालों के दे देंगे जवाब, तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस
Advertisement
trendingNow12084573

GK Quiz: जीके के इन सवालों के दे देंगे जवाब, तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस

GK Quiz: यहां जीके क्विज लेकर आए है. जॉब इंटरव्यू में जीके के सवाल पूछे जाते हैं और अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवाल- जवाब से अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है. 

GK Quiz: जीके के इन सवालों के दे देंगे जवाब, तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस

Interesting GK Quiz: यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े कई सवाल सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं.

हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है. इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.

सवाल- विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल किस देश में पाया जाता है ?

(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया

जवाब- (C) विश्व में डाकघरों का सबसे बड़ा जाल भारत में पाया जाता है. 

सवाल- क्या आप जानते हैं भारत में डाकघरों की संख्या लगभग कितनी है?

(A) 1.2 लाख
(B) 1.5 लाख
(C) 1.7 लाख
(D) 1.9 लाख

जवाब- (B) भारत में डाकघरों की संख्या लगभग 1.5 लाख है.

सवाल- प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कहां स्थित है?

(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी
(D) इनमें से कोई नहीं

जवाब- (C) प्रसिद्ध विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक के हम्पी में है.

सवाल- ओएमआर (OMR) का पूर्ण रूप क्या है?

(A) On Money Reader
(B) Optical Mark Reader
(C) On Mark Reader
(D) इनमें से कोई नहीं

जवाब- (B) Optical Mark Reader

सवाल- महात्मा गांधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सबसे पहले कहां प्रस्तुत की?

(A) दाण्डी
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण

जवाब- (D) चम्पारण

सवाल- SEZ का फुल फॉर्म क्या है?

(A) Special Economic Zone
(B) Small Economic Zone
(C) Service Economic Zone
(D) इनमें से कोई नहीं

जवाब- (A) Special Economic Zone

Trending news