GK Quiz: हमारे आंसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है, क्या आप जानते हैं जवाब?
Advertisement
trendingNow12050305

GK Quiz: हमारे आंसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है, क्या आप जानते हैं जवाब?

GK Quiz: यहां कुछ जनरल नॉलेज के सवाल दिए गए हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस जीके क्विज में दिए गए सवालों का जवाब देकर आप अपनी नॉलेज बढ़ा सकते है.

GK Quiz: हमारे आंसुओं में कौन सा पदार्थ घुला रहता है, क्या आप जानते हैं जवाब?

Interesting GK Quiz: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा चाहे कक्षा 12वीं के आधार पर होने हो या ग्रेजुएशन लेवल की या फिर देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ही क्यों न हो, इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं.

ऐसे में हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो किसी भी कॉम्पिटीटिव एग्जाम व सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - महाराणा प्रताप 'बुलबुल' किसे कहते थे?  
जवाब - महाराणा प्रताप अपने घोड़े को 'बुलबुल' कहते 

सवाल - भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया? 
जवाब- भारतीय संविधान को पहली बार सन 1950 में संशोधित किया था. 

सवाल - वनस्पति तेलों को किस प्रक्रिया द्वारा घी में परिवर्तित किया जाता है?
जवाब- वनस्पति तेलों को घी हाइड्रोजनीकरण द्वारा परिवर्तित किया जाता है

सवाल- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?
जवाब- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

सवाल - भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन (Lifeline) है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 

सवाल- लाल किला (Red Fort) बनने में कितना समय लगा था?
जवाब- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवीं में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी. भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला.

सवाल - आंसुओं (Tears) में कौन सा पदार्थ घुला रहता है?
जवाब- आंसुओं में सामान्य नमक घुला रहता है. 

Trending news