Explainer: ATM Card Trap Scam क्या है? जानिए आप कैसे रह सकते हैं सुरक्षित
Advertisement
trendingNow12236276

Explainer: ATM Card Trap Scam क्या है? जानिए आप कैसे रह सकते हैं सुरक्षित

What Is ATM card trap scam: ये धोखाधड़ी करने का एक तरीका है, जिसका इस्तेमाल चोर आपका पैसा और निजी जानकारी चुराने के लिए करते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं...

 

Explainer: ATM Card Trap Scam क्या है? जानिए आप कैसे रह सकते हैं सुरक्षित

What Is ATM card trap scam: टाइम्स ऑफ इंडिया की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएम कार्ड ट्रैप नाम का एक नया एटीएम घोटाला सामने आया है. ये धोखाधड़ी करने का एक तरीका है, जिसका इस्तेमाल चोर आपका पैसा और निजी जानकारी चुराने के लिए करते हैं. आइए जानते हैं ये कैसे काम करता है और आप इससे कैसे बच सकते हैं...

कैसे काम करता है ATM Card Trap Scam?

छेड़छाड़ वाला एटीएम: चोर एटीएम कार्ड रीडर के साथ छेड़छाड़ करते हैं. वो या तो कोई स्कैनिंग डिवाइस लगा देते हैं जो आपके कार्ड की जानकारी चुरा लेती है, या फिर पूरे रीडर को ही निकाल लेते हैं, जिससे आपका कार्ड अटक जाता है.
मदद का दिखावा: आप अपना कार्ड डालते हैं और वो अटक जाता है. फिर कोई अजनबी मदद करने का दिखावा करते हुए आ सकता है.
पिन चुराना: वो आपको अपना पिन दोबारा डालने के लिए मना सकते हैं ताकि आपका कार्ड "निकल आए" (इस दौरान वो आपका पिन देख लेंगे) या वो आपका इंतजार करते हुए आपके बैंक को कॉल करने की पेशकश कर सकते हैं.
ध्यान भटकाना: उनका असली मकसद आपका ध्यान भटकाना और एटीएम से बाहर निकालना होता है, ताकि आप अपना अटका हुआ कार्ड भूल जाएं.
खाता खाली करना: आपके जाने के बाद, वो चोर आपका कार्ड निकाल लेते हैं और आपके चुराए हुए पिन का इस्तेमाल करके आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं.

कैसे रह सकते हैं सुरक्षित

Inspect the ATM: एटीएम कार्ड डालने की जगह के आसपास किसी भी गड़बड़ी या संदिग्ध चीजों को ध्यान से देखें. टूटे हुए या ढीले पार्ट्स या कहीं छिपा हुआ कैमरा तो नहीं लगा है?
Don't rely on strangers: अगर आपका कार्ड अटक जाता है, तो मदद के लिए किसी अजनबी पर भरोसा न करें. सावधानी ही सबसे अच्छी नीति है.
Never share your PIN: अपना पिन कभी किसी को ना बताएं, चाहे वो बैंक वाला ही क्यों न हो. असली बैंक वाले कभी भी फोन पर या खुद सामने आकर आपका पिन नहीं मांगेंगे.
If your card gets stuck: अगर आपका कार्ड अटक जाता है, तो अपने बैंक के कस्टमर सर्विस नंबर पर फोन करें (वह नंबर आपके कार्ड के पीछे या बैंक के ऐप में मिलेगा) या बैंक की आधिकारिक ऐप के जरिए सीधे संपर्क करें.
Choose ATMs located in well-lit areas: ऐसे एटीएम इस्तेमाल करें जो अच्छी तरह से रोशनी वाले इलाके में हों, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हों. हो सके तो बैंक ब्रांच के अंदर और बैंक के खुले रहने के समय ही एटीएम का इस्तेमाल करें.
Report tampered ATM: अगर आपको कोई एटीएम गड़बड़ लगता है, तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करें.

Trending news