HPBOSE: इस दिन जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक
Advertisement
trendingNow12236111

HPBOSE: इस दिन जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

HPBOSE 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही होने जा रही है. छात्र-छात्राएं अपने एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. यहां जानिए कैसे चेक करें नतीजे...

HPBOSE: इस दिन जारी हो सकता है हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

HPBOSE HP Board 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश में कक्षा 12 की फाइनल परीक्षा के परिणामों का ऐलान किया जा चुका है, जिसके बाद से कक्षा 10 के छात्र-छात्राएं बड़ी बेसब्री से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. अब जल्द ही 10वीं के रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार,  7 मई को एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. राज्य के स्कूल शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स कहां और कैसे 10वीं बोर्ड के नतीजे देख सकेंगे. 

यहां चेक कर सकेंगे नतीजे
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बोर्ड अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 10वीं का रिजल्ट 7 मई को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने पर छात्र एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- CISCE Results 2024: सुबह 11 बजे तक का इंतजार, आज जारी किए जाएंगे CISCE 10वीं, 12वीं के नतीजे

कब हुए थे 10वीं, 12 वीं के एग्जाम
HPBOSE कक्षा 10 और 12 की  परीक्षा 2 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12 के पेपर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे. जबकि, 12वीं के पेंटिंग, ग्राफिक, स्कल्पचर और एप्लाइड आर्ट्स विषयों के पेपर 8 मार्च से सुबह 45 बजे से 10 बजे तक आयोजित किए गए थे. 

12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा का परिणाम पिछले महीने घोषित किया गया था. इस साल 12वीं कक्षा में 85,777 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 63,092 यानी कि 73.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा में सफलता हासिल की.

भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बालीचौकी की छाया चौहान परीक्षा में टॉपर रहीं. साइंस स्ट्रीम के दो छात्रों ने 500 में से 494 या 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए.

ऐसे चेक करें एचपी बोर्ड 10वीं 2024 का रिजल्ट
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
इसके बाद 'रिजल्ट पेज' ओपन करें.
एचपीबीओएसई एचपी बोर्ड 10 के अंतिम परीक्षा परिणाम पर जाएं. 
इसके बाद अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें.
सबमिट करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
एचपी बोर्ड 10वीं के स्कोरकार्ड का एक प्रिंटआउट निकाल लें.  

Trending news