UP Pahse 2 Polling: यूपी की 8 सीटों पर मतदान शुरू, 1.67 करोड़ वोटर्स 91 कैंडिडेट्स के भाग्य का करेंगे फैसला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2221959

UP Pahse 2 Polling: यूपी की 8 सीटों पर मतदान शुरू, 1.67 करोड़ वोटर्स 91 कैंडिडेट्स के भाग्य का करेंगे फैसला

UP Lok Sabha 2024 Pahse 2 Polling: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 रियासतों की 88 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. इसमें उत्तर प्रदेश की आठ सीट शामिल हैं.    

 

UP Pahse 2 Polling: यूपी की 8 सीटों पर मतदान शुरू, 1.67 करोड़ वोटर्स 91 कैंडिडेट्स के भाग्य का करेंगे फैसला

Lok Sabha 2024 Pahse 2 Polling: लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज  में आज उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग चल रही है, जिनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे.

चुनाव के लिए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से लोग मतदान करने के लिए कतारों में देखे जा रहे हैं. आठ लोकसभा सीटों के 1.67 करोड़ वोटर्स 91 कैंडिडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे, जिसमें 10 महिला उम्मीदवार हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा  सीट व मथुरा सीट पर सबसे ज्यादा 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले चुनाव में इन आठ सीटों में से सात पर भाजपा और एक बसपा कब्जा जमाया था. 

प्रदेश के चीफ इलेक्टोरल अफसर नवदीप रिणवा ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दूसरे फेज में यूपी में 1,67,77,198 मतदाता हैं. इसमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद में 29.45 लाख और सबसे कम बागपत में 16.53 लाख हैं. इन सभी सीटों के लिए कुल 17704 पोलिंग बूथ में  हैं, जिसमें से 3472 संवेदनशील हैं.

वोटिंग पर नजर रखने के लिए ये है खास इंतजाम
वोटिंग पर नजर रखने के लिए आयोग द्वारा 3 स्पेशल ऑब्जर्वर, 8 सामान्य ऑब्जर्वर, 5 पुलिस ऑब्जर्वर तथा 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं. इसके अलाव 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं.

इलेक्शन प्रोसेस को सही से संपन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन और  79338 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं. चुनाव में वोटिंग  के लिए 17230 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट और 17443 VVPAT तैयार किए गए हैं.

चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है. 

Trending news