South Korea: दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता पर जानलेवा अटैक, हालत नाजुक

साउथ कोरिया (South Korea) से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां विपक्षी नेता पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया गया है. बता दें कि दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता ली जे   म्युंग (Lee Jae-myung) पर यह अटैक तब हुआ, जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.

Written by - Ansh Raj | Last Updated : Jan 2, 2024, 08:30 AM IST
South Korea: दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता पर जानलेवा अटैक, हालत नाजुक

नई दिल्ली: साउथ कोरिया (South Korea) से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां विपक्षी नेता पर चाकू से वार कर जानलेवा हमला किया गया है. बता दें कि दक्षिण कोरिया में विपक्षी नेता ली जे   म्युंग (Lee Jae-myung) पर यह अटैक तब हुआ, जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप की जानकारी के मुताबिक ली जे-म्युंग आज दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान के दौरे पर थे. इसी दौरान उनपर जानलेवा हमला हुआ है. 

पत्रकारों को कर रहे थे संबोधित 
दक्षिणी बंदरगाह शहर बुसान के दौरे पर गए विपक्षी नेता ली जे-म्यूंग पर अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला किया है. बता दें कि इस हमलावर ने उस वक्त हमला किया था, जब ली जे-म्यूंग मीडिया को संबोधित कर रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के मुताबिक ली जे-म्युंग को घायल हालत में जमीन पर पड़े हुए दिख रहे हैं. आसपास भीड़ उनको घेरे हुए थी, गले पर एक रुमाल लगाया गया था, जिससे खून को बहने से रोका जा सके. 

हमलावर गिरफ्तार 
वहीं हमला करने वाले अज्ञात शख्स को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि ली विपक्ष की सबसे बड़ी डेमोक्रेटिक पार्टी का हिस्सा हैं. मंगलवार को बुसान के गैडियोक द्वीप पर हो रहे नए एयरपोर्ट के निर्माण के लिए गए थे. इसी दौरान ये हमला हुआ है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़