WhatsApp के पीछे हाथ धोकर पड़े Elon Musk! अब X यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल्स; जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow11930915

WhatsApp के पीछे हाथ धोकर पड़े Elon Musk! अब X यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल्स; जानिए कैसे

जिस तरह व्हाट्सएप लोगों के लिए अच्छा कम्यूनिकेशन का जरिया बन गया है, वैसे ही एलन मस्क एक्स को भी बनाना चाहते हैं. अब उन्होंने प्लेटफॉर्म में कॉलिंग फीचर को भी जोड़ दिया है. अब एक्स यूजर्स कम्यूनिकेट करने के लिए ऑडियो या वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं.

 

WhatsApp के पीछे हाथ धोकर पड़े Elon Musk! अब X यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल्स; जानिए कैसे

Twitter (जिसको अब X कहा जाता है) के मालिक बनने के बाद Elon Musk कई बड़े बदलाव कर चुके हैं. वो एक्स को ऐसा ऐप बनाना चाहते हैं, जो सबकुछ कर सके. सबसे पहले उन्होंने फंक्शनैलिटी को बदला, छंटनियां कीं, फीचर्स में बदलाव किए, ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन मॉडल में तब्दील कर दिया. जिस तरह व्हाट्सएप लोगों के लिए अच्छा कम्यूनिकेशन का जरिया बन गया है, वैसे ही एलन मस्क एक्स को भी बनाना चाहते हैं. अब उन्होंने प्लेटफॉर्म में कॉलिंग फीचर को भी जोड़ दिया है. अब एक्स यूजर्स कम्यूनिकेट करने के लिए ऑडियो या वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं.

इस फीचर की काफी दिनों से चर्चा थी. कंपनी की CEO Linda Yaccarino ने इसी अगस्त में इस फीचर की चर्चा की थी. उन्होंने क्लियर कर दिया था कि एलन मस्क चाहते हैं कि एक्स में कई फीचर्स को जोड़ा जाए. CEO Linda Yaccarino ने 26 अक्टूबर की सुबह एक फोटो पोस्ट की. उन्होने एक्स पर वीडियो कॉल का प्रिंटशॉट शेयर किया. कैप्शन में वीडियो कॉल्स लिखा था. 

 

 

ऐप ओपन करते ही आ रहा नजर

जब आप अब ऐप खोलेंगे, तो आपको एक संदेश दिखाई दे सकता है जिसमें लिखा होगा "ऑडियो और वीडियो कॉल यहाँ हैं!" जो लोग सीधे कॉल करना पसंद करते हैं उनके लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। लेकिन एक विवरण है जो चिंता का कारण बन रहा है। कॉल सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू है. यदि आप नहीं चाहते कि एक्स से लोग आपको कॉल करें, तो आपको अपने डायरेक्ट मैसेज की सेटिंग में जाना होगा और इसे बंद करना होगा। वहाँ एक छोटा गियर प्रतीक है जो आपको दिखाता है कि यह कहाँ करना है। आप यह भी चुन सकते हैं कि आपको कौन कॉल कर सकता है: शायद केवल सत्यापित खाते या केवल आपके अनुयायी।

ऐसे कर सकते हैं बंद

X ने हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा जोड़ी है. जब आप ऐप ओपन करेंगे तो सामने लिखा दिखाई दे सकता है- 'ऑडियो और वीडियो कॉल यहाँ हैं!' यह सुविधा डिफॉल्ट रूप से चालू है, जिसका अर्थ है कि कोई भी आपको कॉल कर सकता है. यदि आप इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, तो आपको अपने डायरेक्ट मैसेज की सेटिंग में जाना होगा. वहां, आप "कौन कॉल कर सकता है" ऑप्शन को 'कहीं से भी' से "केवल फॉलोअर्स" या "केवल वेरिफाइड अकाउंट्स" में बदल सकते हैं.

यह फीचर एक चिंता भी पैदा करता है, क्योंकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से मिलता है. यानी कोई भी आपको कॉल कर सकता है. अगर आप इस फीचर के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई भी अचानक आपको कॉल कर सकता है. उम्मीद है कि एक्स के इस नए फीचर में कई बदलाव भी आगे देखने को मिलें. जिस तरह फीचर को जोड़ा है वो अच्छा ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है. अभी तक कुछ ही यूजर्स तक यह फीचर पहुंचा है. जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा. 

Trending news