Swati Maliwal से अभद्रता और पिटाई मामले के आरोपी विभव ने फार्मेट किया फोन, सबूत नष्ट करने की धारा लगा सकती है पुलिस
Advertisement
trendingNow12254237

Swati Maliwal से अभद्रता और पिटाई मामले के आरोपी विभव ने फार्मेट किया फोन, सबूत नष्ट करने की धारा लगा सकती है पुलिस

Swati Maliwal case update 19 May: स्वाति मालीवाल से हिंसा करने का आरोपी रिमांड में है. पुलिस की जांच तेज हो गई है. इससे पहले स्वाति मालीवाल ने ‘X’ पर पोस्ट में लिखा, ‘अब फोन ‘फॉर्मेट’ हो गया और पूरा वीडियो डिलीट हो गया? सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी गई है. यह बहुत बड़ी साजिश है.’

Swati Maliwal से अभद्रता और पिटाई मामले के आरोपी विभव ने फार्मेट किया फोन, सबूत नष्ट करने की धारा लगा सकती है पुलिस

Vibhav Kumar Arrested Live: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस केजरीवाल के पीए और इस मामले के आरोपी विभव कुमार पर IPC की धारा 201 लगा सकती है. ये धारा सबूतों को नष्ट करने से जुड़ी है. यानी ऐसा शक है कि बिभव ने जानबूझकर अपना फोन फॉर्मेट किया है. दिल्ली पुलिस अब CM हाउस के CCTV का DVR हासिल करने के लिए लगातार एजेंसी के संपर्क में है. पुलिस स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के मामले में और लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

वारदात के वक्त की फुटेज ब्लैंक

ये भी खबर आई है कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को पेन ड्राइव में दी गई वारदात के वक़्त की सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक मिली है. अब पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. इससे पहले स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में देर रात तक सुनवाई हुई. फिर अदालत ने केजरीवाल के PA बिभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

स्वाती मालीवाल ने लगाया गंभीर आरोप

AAP की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार रात दावा किया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और संपादित वीडियो जारी किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट की गई थी. पुलिस केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को शनिवार को मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से ले गई थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया था.

मालीवाल ने आरोप लगाया, ‘पहले बिभव ने मुझे बेरहमी से पीटा। उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी. जब मैंने खुद को छुड़ाया और 112 नंबर पर फोन किया तो वह बाहर गये, सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन लोगों ने वीडियो का वह लंबा हिस्सा संपादित कर दिया गया है और केवल 50 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया.’

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘अब फोन ‘फॉर्मेट’ हो गया और पूरा वीडियो डिलीट हो गया? सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी गई है. यह बहुत बड़ी साजिश है.’

Trending news