Advertisement

India slams pakistan in un

alt
पाकिस्तान, ये मानने के तैयार नहीं है, कि आज का कश्मीर, बहुत बदल चुका है। पाकिस्तान ये मानने को तैयार नहीं है कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद, कश्मीर विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब इसको पाकिस्तानियों की मजबूरी भी कह सकते हैं। क्योंकि जिस तरह से गैलालियो को नजरबंद कर दिया गया था, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में 'खुशहाल कश्मीर' शब्द बोलने पर विरोध सहना पड़ता है. पाकिस्तान के आर्मी चीफ भी इससे अछूते नहीं है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल, पीटीवी को दिए अपने एक इंटरव्यू में सैयद आसिम मुनीर ने भारत को पाकिस्तान का कट्टर प्रतिद्वंदी बताया और कश्मीर को हर तरह का समर्थन देने की बात कही.
May 4,2024, 2:34 AM IST

Trending news