IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के बाद अब इस भारतीय के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर खाए छक्के
Advertisement
trendingNow11694812

IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के बाद अब इस भारतीय के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर खाए छक्के

IPL 2023: आईपीएल 2023 के हुए 58वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के एक गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई. इस गेंदबाजी की इतनी धुनाई हुई कि उनके नाम आईपीएल का ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो कोई गेंदबाज नाम नहीं करना चाहता होगा.

IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर के बाद अब इस भारतीय के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जमकर खाए छक्के

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(13 अप्रैल) को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में खेलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हैदराबाद की हार में सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ एक गेंदबाज जिसने मौजूदा आईपीएल में सीजन में अपने नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया. 

इस गेंदबाज के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

मैच की दूसरी पारी के दौरान 16वां ओवर डालने आए अभिषेक शर्मा ने 31 रन लुटा दिए. उनके ओवर 5 छक्के लगे और 1 रन वाइड का रन मिला. इसी के साथ वह एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. इससे पहले मौजूदा सीजन में यश दयाल एक ओवर में पांच छक्के खा चुके हैं. ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने दो छक्के जड़े. चौथी गेंद पर वह आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए.

यश दयाल भी खा चुके हैं पांच छक्के 

9 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच सांस रोक देने वाला बेहद रोमांचक मैच खेला गया था. इस मैच में कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन की दरकार थी. आखिरी ओवर के लिए गेंद यश दयाल को सौंपी. पहली गेंद पर उमेश ने सिंगल लेकर रिंकू को स्ट्राइक दे दी. रिंकू ने फिर लगातार 5 छक्के लगाते हुए कोलकाता को जीत दिला दी. इस ओवर में यश दयाल ने कुल 31 रन खर्च किए और हार के बड़े जिम्मेदार बन गए.

अर्जुन तेंदुलकर ने भी लुटाए थे 31 रन

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2023 के एक मैच की पहली पारी के दौरान 16वां ओवर डालते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने भी 31 रन लुटा दिए थे. पहली गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे सैम करन ने छ्क्का लगाया. इसके बाद उनकी अगली गेंद वाइड हो गई. उनकी तीसरी गेंद पर एक बार फिर करन ने चौका लगाया. चौथी गेंद पर करन ने एक रन लेकर हरप्रीत सिंह को स्ट्राइक दी. इसके बाद अगली गेंद पर हरप्रीत ने चौका लगा दिया. छठी गेंद पर फिर छक्का लगा. सातवीं गेंद अर्जुन ने नो बॉल फेंकी और इसपर भी हरप्रीत ने चौका लगा दिया. इसके बाद ओवर की बची आखिरी गेंद पर भी चौका लगा. इस तरह से अर्जुन ने ओवर में 8 गेंदें डालीं और 31 रन खर्च कर दिए.

जरूर पढ़ें 

आईपीएल मैच में खिलाड़ियों के साथ की गई गंदी हरकत, सरेआम हुई बदसलूकी!
टीम इंडिया को मिली गांगुली-सचिन जैसी घातक ओपनिंग जोड़ी, वर्ल्ड क्रिकेट में मचा देगी कोहराम!
BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

Trending news