चलती बाइक पर कपल ने किया रोमांस, गले लगाकर लड़की ने लड़के को किया Kiss, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow11538773

चलती बाइक पर कपल ने किया रोमांस, गले लगाकर लड़की ने लड़के को किया Kiss, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Couple Romance on Bike: दुर्ग के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आदेश दिए थे कि यदि कोई भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते मिला तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यह कपल खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आया. 

चलती बाइक पर कपल ने किया रोमांस, गले लगाकर लड़की ने लड़के को किया Kiss, वीडियो वायरल

Couple Romantic Viral Videos: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जैसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है. यहां एक कपल के चलती बाइक पर रोमांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठी हुई नजर आ रही है और लड़के को गले लगाए सड़कों पर घूमती दिख रही है. वह इस दौरान लड़के को किस कर रही थी. इस दौरान उनके दोस्त दूसरी गाड़ियों में पीछे चल रहे थे. 

लोगों ने बना लिया वीडियो

दरअसल बिना नंबर की हाई स्पीड ब्लैक कलर की बाइक पर एक लड़का भिलाई के जयंती स्टेडियम के पीछे वाले रास्ते से निकला. उसके पीछे स्कूटर और बाइक चालक चलते हुए वीडियो बना रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का और लड़की एक बाइक में फिल्मी अंदाज में रोमांस कर रहे हैं. लड़की का चेहरा लड़के के जैकेट से छिपा हुआ था. ये कपल टाउनशिप की सड़कों पर रोमांस करता नजर आया. यह कपल जयंती स्टेडियम से स्मृति नगर तक ऐसे ही एक दूसरे गले लगाकर पहुंचा. कपल ग्लोब चौक से सेक्टर 8 के फ्लाईओवर के जरिए नेहरू नगर भेलवा नगर तालाब के आगे कुछ पल रुका. इसके बाद वह स्मृति नगर के एक रेस्टोरेंट में चला गया.

ट्रैफिक नियमों की उड़ाईं धज्जियां

 वहीं इस मामले को लेकर कुछ दिनों पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया था. जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई थी. दुर्ग के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आदेश दिए थे कि यदि कोई भी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते मिला तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन यह कपल खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आया. 

लोगों ने कहा कि इस तरह बेशर्म तरीके से सड़क पर हरकत करना कपल के लिए तो जानलेवा है ही, ये यातायात के नियमों का भी सरेआम उल्लंघन है. साथ ही सामाजिक रूप से भी यह मामला शर्मनाक है. सड़क पर खुलेआम ऐसी हरकतों से बच्चों पर भी असर पड़ेगा. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह मामला आईपीसी के सेक्शन 279 यानी खतरनाक ड्राइविंग का है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news