खुशखबरी: यूपी में खटारा परिवहन बसों से मिलेगा छुटकारा, बदलने जा रही है ये व्यवस्था, प्रमुख सचिव परिवहन ने दिया ये आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1402379

खुशखबरी: यूपी में खटारा परिवहन बसों से मिलेगा छुटकारा, बदलने जा रही है ये व्यवस्था, प्रमुख सचिव परिवहन ने दिया ये आदेश

UP Roadways News: उत्तर प्रदेश में जल्द लोगों को खटारा बसों से छुटकारा मिलने जा रहा है. इस संबंध में परिवहन प्रमुख सचिव की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं. 

खुशखबरी: यूपी में खटारा परिवहन बसों से मिलेगा छुटकारा, बदलने जा रही है ये व्यवस्था, प्रमुख सचिव परिवहन ने दिया ये आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही खटारा बसों से छुटकारा मिलने जा रहा है. इसके लिए प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वरलू की तरफ से एक आदेश भी जारी कर दिया गया है. प्रमुख सचिव की तरफ से सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जल्दी अब खटारा बसों को परिवहन में नहीं चलाया जाएगा, उसकी जगह नई बसें चलाई जाएंगी. बता दें, इसके पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दावा किया था कि जल्द ही हम भारी संख्या में बसें खरीदेंगे और परिवहन विभाग के बसों को अच्छी तरीके से चलाया जाएगा. 

प्रमुख सचिव परिवहन के मुताबिक अब सिर्फ 25% बस सेवाएं निगम की होंगी बाकी 75% बस सेवाएं अनुबंधित बसों की होंगी. बता दें वर्तमान में यूपी परिवहन निगम के बेड़े में लगभग 75 बसें अपनी और 25 फीसदी अनुबंधित बसें हैं. इसे जल्द से जल्द परिवर्तित करके 25% निगम की बसें तथा अनुबंधित वाली 75% अनुबंध के आधार पर चलाएं.  बस स्टेशन में बैठने की सुविधा, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली एवं पंखा आदि की समुचित व्यवस्था की जाए. 

इसके अलावा प्रमुख सचिव परिवहन ने निर्देश दिए कि बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव एवं साफ-सफाई अच्छी की जाए. बस स्टेशन में बैठने की सुविधा, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई, पीने का पानी, बिजली एवं पंखा आदि की समुचित व्यवस्था हो. बसों को संचालित करने वाले और कंडक्टर यूनिफॉर्म में हों और यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा निष्प्रयोज्य की जाने वाली बसों को बस बेड़े से हटाते हुए अनुबंध सेवा की अच्छी स्थिति वाली ज्यादा से ज्यादा मात्रा में गाड़ियों को प्राप्त कर ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के लिए उपयुक्त सुविधा प्रदान की जाए.

अनुबंधित बसें के साथ ऐसी व्यवस्था निर्धारित की जाए सप्ताह में 4 दिन लाभदायक मार्गों पर एवं 2 दिन दूरदराज वाले कम कमाई वाले मार्गों पर चलाएं. साथ ही 1 दिन का आराम दिया जाए. परिवहन निगम की शादी की सुधारें भविष्य की कार्य योजना इन सब बातों को लागू कर जल्द से जल्द सीएम योगी के समक्ष प्रस्तुतीकरण कराया जाए.

 

Trending news