10 मई से कर्क और मकर समेत इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष में बुध की एंट्री

10 मई को बुध ग्रह का मेष राशि में आना तीन राशियों को लिए एक लकी दिन रहेगा.

3 राशियां लकी

इन तीनों राशियों को बुध की कृपा से धन दौलत के साथ ही मान सम्मान भी मिलेगा.

धनु

बुध आपको संतान से जुड़ी गुड न्यूज देगा, जिसका आप लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे.

बैंक बैलेंस

आपकी आय बढ़ेगी और धन की प्राप्ति भी होगी. बैक अकाउंट भर जाएगा.

लव रिलेशन

आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रेम संबंध मजबूत होंगे.

सपना पूरा

उच्च शिक्षा की कोशिश कर रहे स्टूडेट्स की इच्छा पूरी होगी.

मकर

4वें भाव बुध का गोचर आपको किस्मत का साथ दिला देगा.

नई कार

गाड़ी और प्रॉपर्टी से जुड़ी खरीद भी आप कर सकते हैं.

करियर ग्रोथ

करियर में आगे बढ़ने के कई सुनहरे मौके आपको मिल सकते हैं.

लक्ष्मी कृपा

परिवार में सुख समृद्धि रहेगी और यात्रा सुखद रहेगी. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी

कर्क

आपके करियर और बिजनेस के लिए ये गोचर शुभ फलदायी रहेगा.

प्रमोशन

नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है.

सैलरी बढ़ेगी

करियर में शानदार तरक्की की उम्मीद है. सैलरी भी बढ़ेगी

मोटा मुनाफा

कोई बड़ी डील भी हाथ लग सकती है, जो भविष्य संवार देगी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story