मंगलवार के दिन किया ये काम तो जिंदगी पर पछताएंगे आप

ना करें ये काम

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित है. मंगलदेव से जुड़े इस दिन ये काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.

ध्यान रखें

अगर आप चाहते हैं कि बजरंगबली की कृपा बनी रहे और मंगल भी कुंडली में शुभ स्थिति में रहें. तो ये काम ना करें.

ना करें

मंगलवार के दिन सहवास नहीं करना चाहिए.

नमक से बचें

मंगलवार के दिन नमक के सेवन से बचें, ये आपके बनते काम बिगाड़ सकता है.

ना खाएं

मंगलवार के दिन मांस-मछली या फिर अंडा नहीं खाना चाहिए, ये बड़ी मुसीबत को दावत है.

उधार नहीं

मंगलवार के दिन किसी को उधार नहीं देना चाहिए वरना कर्ज चढ़ सकता है.

झगड़ा नहीं

मंगलवार के दिन परिवार में सुख शांति रखें खासतौर पर भाई या दोस्त से विवाद से बचें.

गुस्सा ना करें

मंगलवार के दिन गुस्से पर नियंत्रण रखें हो सके तो मौन व्रत लें.

मंगलवार के दिन शनि या शुक्र से जुड़ा कोई काम ना करें.

ये रंग नहीं

मंगलवार के दिन काला या सफेद रंग पहनने से बचें

ये दिशा नहीं

मंगलवार के दिन पश्चिम या उत्तर दिशा की तरफ यात्रा ना करें, जरूरी हो तो गुड़ खाकर ही घर से निकले

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story