Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से पैर और टखनों में दर्द होने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2219812

Trending Quiz : किस विटामिन की कमी से पैर और टखनों में दर्द होने लगता है?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

Deficiency of which vitamin causes pain in feet and ankles

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  किस विटामिन की कमी से पैर और टखनों में दर्द होने लगता है?
जवाब 1 -  फुट हेल्थ फैक्ट्स (foothealthfacts.org)की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पैर और टखने में, विटामिन डी की कमी वाले लोगों में मेटाटार्सल हड्डियों और टखने के तनाव फ्रैक्चर के साथ-साथ सामान्यीकृत पैर दर्द भी देखा जा सकता है. विटामिन डी कुछ खाद्य पदार्थों में स्वाभाविक रूप से मौजूद होता है, लेकिन इसे सप्लिमेंट के रूप में लिया जा सकता है. यह सूर्य की पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने पर भी शरीर द्वारा निर्मित होता है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.foothealthfacts.org/conditions/vitamin-d-deficiency#:~:text=In%20the%20foot%20and%20ankle,to%20the%20sun's%20ultraviolet%20rays.)

सवाल 2 - महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.

सवाल 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश इंग्लैंड है.

सवाल 4 - संसार में किस नदी का पानी गर्म होता है?
जवाब 4 - दक्षिणी अमेरिका के अमेजन बेसिन में एक ऐसी नदी बहती है, जिसका पानी खौलता रहता है. 2011 में नदी को ढूंढ निकालने के बाद पीएचडी स्टूडेंट एंड्रीज रुजो इस पर एक किताब भी लिख चुके हैं.

सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार किस देश में मनाए जाते हैं?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार भारत में मनाए जाते हैं.

सवाल 6 - पागल कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 6 - पागल कुत्ते के काटने से रेबीज रोग होता है.

सवाल 7 - वह कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े हुए तो जल जाएंगे?
जवाब 7 - इस पेड़ का नाम मैंशीनील है. वहीं इसका फल खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news