क्यों बनाया गया दिल्ली के लाल किले में लाहौरी गेट?

लाल किला

दिल्ली का लाल किला देश में एक खास महत्व रखता है, इससे राजधानी की पहचान होती है.

गणतंत्र दिवस

लाल किले पर हर साल प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगी फहराते हैं.

आगर से दिल्ली का फैसला

भारत के 5वें मुगल बादशाह शाहजहां ने जब राजधानी को आगर से दिल्ली ले जाने का फैसला लिया, तब लाल का किले का निर्माण किया गया था.

नई राजधानी

शाहजहां ने लाल किले को नई राजधानी शाहजहांनाबाद के महल के रूप में बनाया था.

लाल किले का निर्माण

लाल किले का निर्माण साल 1638 से 1648 तक हुआ, लगभग 10 साल में यब बनकर तैयार हुआ. जिसका नाम किला-ए-मुबारक रखा गया.

क्यों कहलाया लाल किला

मुगलों को हरान के बाद इसपर अग्रेजों का कब्जा हो गया. जिसके बाद से इसके लाल रंग के होने के कारण से इसे लाल किला कहा जाने लगा.

लाल किला एंट्री गेट

बता दें कि लाल किले में एंट्री के दो गेट बनाए गए हैं. लाहौरी गेट और दिल्ली गेट.

लाहौरी गेट क्यों बना

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के लाल किले में लाहौरी गेट क्यों बनाया गया है.

पाकिस्तान में खुलता है गेट

बता दें कि लाल किले का लाहौरी गेट पाकिस्तान के लाहौर की ओर जाकर खुलता है, इसलिए इसका नाम लाहौरी गेट है.

VIEW ALL

Read Next Story