आधार कार्ड को गलत हाथों से बचाने के लिए ऐसे करें बायोमेट्रिक ऑनलाइन लॉक

Aadhaar Card

आपने अक्सर देखा होगा कि लोग हमेशा अपने आधार कार्ड को लेकर चिंतित रहते हैं.

Online

कई बार लोगों के मन में यह भी सवाल आता है कि अगर आधार के डिटेल्स को साइबर अपराधियों ने चुरा लिया तो क्या होगा.

Aadhaar Card online

आइए जानते हैं कि अगर आपके आधार की डिटेल्स को साइबर अपराधियों ने चुरा लिया तो आपको उस समय क्या करना चाहिए.

Aadhaar Card online lock

शायद ही किसी को पता होगा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से अपने आधार को लॉक करने की सुविधा दी जाती है.

Cyber ​​Crimes

ऐसे में आप अपने आधार कार्ड को साइबर अपराध की नजर से बचा सकते हैं.

Aadhaar Card Cyber ​​Crimes

अगर आप अपने आधार कार्ड को एक बार लॉक कर दें तो इसका गलत इस्तेमाल काफी हद तक टाला जा सकता है.

How to lock

आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे लॉक कर सकते हैं.

Cyber ​​crimes

आधार कार्ड बायोमेट्रिक को ऑनलाइन लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.

Lock Unlock Aadhaar

इसके बाद आपको आधार कार्ड Lock / Unlock Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा.

Study

अब सारी चिजों को पढ़कर नेक्स्ट पर जाना होगा.

Online Lock System

अब आधार को ऑनलाइन लॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी, अपना नाम, पिनकोड और कैप्चा भरें.

OTP

अब भेजे गए ओटीपी को अपने एंटर कर चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

Biometric lock

जैसे ही आप एंटर का बटन दबाते हैं. आधार कार्ड के बायोमेट्रिक लॉक की जानकारी आपके डिस्प्ले पर आ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story