Bel Sharbat Side Effects: लू से बचाता है बेल का शरबत, लेकिन इन लोगों को नहीं करना चाहिए इसका सेवन

बेल शरबत के फायदे

गर्मियों के दिनों बेल के शरबत का सेवन करने से ये शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ साथ लू से बचाव में भी सहायक होता है.

किसके लिए नुकसान

बेल हमारे शरीर को हाइड्रेट तो रखता ही है साथ ही ये कई फायदे भी देता है. लेकिन कुछ परिस्थितियों में इसका सेवन हानिकारक भी हो सकता है.

डायबिटीज वाले

अगर आपको डायबिटीज की समस्या है तो बेल के शरबत का सेवन नहीं करें. असल में बेल में प्राकृतिक शुगर पाया जाता है.

थायराइड

थायराइड की समस्या वाले लोगों के लिए भी बेल का शरबत हानिकारक माना गया है. बेल में पाए जाने वाले यौगिक थायराइड की दवाओं के असर को कम कर देते हैं.

कब्ज

दस्त और पेचिश जैसी समस्याओं में बेल का शरबत फायदेमंद साबित होता है, वही जिसे कब्ज की समस्या है उनके ये हानिकारक है.

किडनी की समस्या

जिन लोगों को किडनी की समस्या है उनके लिए बेल का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है. बेल में मौजूद कैल्शियम और फास्फोरस की अधिकता किडनी के लिए हानिकारक साबित होती है.

सर्जरी की स्थिति में

सर्जरी की स्थिति में भी बेल के शरबत का सेवन खतरनाक हो सकता है. दरअसल बेल के शरबत से शरीर में ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है और घाव सूखने में दिक्कत आ सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारियों पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story