Jacresults.com, JAC Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 95.38 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1707293

Jacresults.com, JAC Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 95.38 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास

Jacresults.com, JAC Jharkhand Board 10th, 12th Result 2023 Date, Sarkari Result 2023, www.jacresults.com, jac.nic.in, jharresults.nic.in, jac.jharkhand.gov.in LIVE UPDATES: झारखंड बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की टाइम की घोषणा कर दी है. आज दोपहर 2:30 बजे झारखंड बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर देगा. जिसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

Jacresults.com, JAC Board 10th, 12th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, 95.38 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास
LIVE Blog

JAC Board 10th 12th Result 2023 Live Updates, Toppers list, Merit List, @jac.jharkhand.gov.in, @jacresults.com:  झारखंड बोर्ड के रिजल्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. झारखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है. जैक बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है. झारखंड बोर्ड के छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com पर नजर बनाएं रखने की सलाह दी जा रही है. यहां आपको रिजल्ट से जुड़ी पल-पल का अपडेट मिलती रहेगी...

 

23 May 2023
16:04 PM

JAC Board 12th science topper 2023

98.60 प्रतिशत अंक साइंस टॉपर को आए हैं. काउंसिल की ओर से रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं और उसका लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है.

15:58 PM

Jharkhand Board 10th Result

मैट्रिक के लिए 1241केंद्र बनाए गए थे और इंटर के लिए 460 केंद्र बनाए गए थे. सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराया गया.

15:52 PM

JAC Board 12th Result 2023

60134 छात्र इंटर के छात्र हुए पास.

81.45 परसेंट छात्र हुए पास हुए.

जबकि 75 हजार छात्रों ने इंटर साइंस का परीक्षा दिया है.

15:50 PM

JAC Board 10th Result 2023

jac.jharkhand.gov.in

jac.nic.in

jacresults.com

jharresults.nic.in

15:47 PM

JAC Board 10th Topper 2023

श्रेया सोनगिरी 490 अंक के साथ टॉपर बनी

सौरभ कुमार पॉल - 489

दीक्षा भारती – 488

दीप मित्रा - 488

मनीष सिंह - 487 अंक

शुभम कुमार - 487

कृतिका कुमारी - 486

कुणाल पॉस- 486

प्रभाकर गोंजू- 486

बंटी कुमार- 486

15:42 PM

Jharkhand Board 10th Result

मैट्रिक में इस बार 4 लाख 60 हजार 559 छात्र पास हुए. इनका पास प्रतिशत 95.38 रहा.

15:35 PM

Jharkhand Board 10th Result

इस वर्ष मैट्रिक के लिए 4 लाख 33 हजार 718 छात्र ने परीक्षा एनरोल्ड किया था।जिसमें 4 लाख 27 हजार 459 छात्र ने दिया परीक्षा.

15:28 PM

JAC Result 2023 Declared

झारखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो गया है. इस बार 95.38 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं, जिसमें से 63.23 प्रतिशत बच्चे फस्ट डिवीजन से पास हैं.

14:49 PM

JAC Board 10th 12th Result 2023

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे

14:42 PM

JAC Board 10th 12th Result 

छात्र बस एक SMS भेज कर अपना रिजल्ट फोन पर जा सकते है. SMS पर रिजल्ट पाने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <space> JAC10 <space> Roll Code <space> Roll Number टाइप करके 56263 नंबर पर भेजना होगा. 

14:40 PM

JAC Board 10th 12th Result 

झारखंड बोर्ड रिजल्‍ट की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है

14:37 PM

JAC Board 10th 12th Result 

कुछ ही मिनट में जारी हो जाएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट. परीक्षा में शामिल हुए स्‍टूडेंट्स अपने रोल नंबर के साथ रिजल्‍ट चेक करने के लिए तैयार हो जाएं.

14:37 PM

JAC Board 10th 12th Result 

थर्ड पार्टी वेबसाइट से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. थर्ड पार्टी वेबसाइट का मतलब है कि आप अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट जाकर चेक कर सकते है. इस वेबसाइट को गूगल पर ओपन करें और यहां डिटेल सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

14:37 PM

JAC Board 10th 12th Result 

थर्ड पार्टी वेबसाइट से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. थर्ड पार्टी वेबसाइट का मतलब है कि आप अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट जाकर चेक कर सकते है. इस वेबसाइट को गूगल पर ओपन करें और यहां डिटेल सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

14:31 PM

JAC Board 10th 12th Result 

कुछ ही मिनट में जारी हो जाएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर ककर पाएंगे अपना रिजल्ट चेक.

14:29 PM

इस समय होगी रिजल्‍ट की घोषणा
झारखंड बोर्ड रिजल्‍ट की घोषणा के टाइम की जानकारी भी सामने आ गई है. बोर्ड अब दोपहर 2:30 बजे रिजल्‍ट की घोषणा करेगा जिसके बाद मार्कशीट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर लाइव हो जाएगा. ताजा अपडेट्स जारी हैं.

 

14:28 PM

JAC 10th Result 

कुछ ही देर में रिजल्ट होगा जारी
JAC बोर्ड में इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. आज झारखंड बोर्ड अब कुछ ही देर में रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. 

14:27 PM

JAC Board 10th 12th Result 
ऐसे चेक करें JAC Result 2023

- झारखंड बोर्ड के नतीजे देखने के लिए jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालें.
- अब आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा. 
- इसका आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.

 

14:27 PM

Jharkhand Board 10th Result 2023

पिछले सालों में कब घोषित हुआ दसवीं का परिणाम

2019 - 16 मई 2019
2018 -12 जून 2018
2017 - 30 मई 2017
2016 - 20 मई 2016
2015 - 27 अप्रैल 2015
2014 - 29 अप्रैल 2014

 

14:24 PM

jharkhand Board 10th Result 2023 
रिजल्‍ट की घोषणा कुछ ही देर में होने वाली है. मार्कशीट इन वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध होंगी.

jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

14:20 PM

Jharkhand board Website Crash

वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे. पहला तरीका होगा की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें. 

14:20 PM

Jharkhand board Website Crash

वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे. पहला तरीका होगा की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें. 

14:10 PM

JAC Board 10th 12th Result 2023: 
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 2:30 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार रिजल्‍ट घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा.

 

14:09 PM

JAC Board 10th 12th Result 

2:30 बजे जारी होगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड कुछ ही देर में रिजल्‍ट जारी करने वाला है. रिजल्‍ट की घोषणा 2:30 बजे होने वाली है. बस कुछ ही देर में छात्रों का रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर दिया जाएगा. 

13:54 PM

JAC Board 10th 12th Result 

कुछ ही देर में जारी होने वाला है झारखंड बोर्ड का रिजल्ट, छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. 

13:51 PM

JAC Board 10th Result 

स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार आज 2:30 बजे रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. जिसमें पास प्रतिशत, लड़‍कियों का रिजल्‍ट, टॉपर्स समेत अन्‍य घोषणाएं होंगी. रिजल्‍ट की घोषणा होने के बाद मार्कशीट चेक करने का छात्र झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे.

13:51 PM

JAC Board 10th Result 

स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार आज 2:30 बजे रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. जिसमें पास प्रतिशत, लड़‍कियों का रिजल्‍ट, टॉपर्स समेत अन्‍य घोषणाएं होंगी. रिजल्‍ट की घोषणा होने के बाद मार्कशीट चेक करने का छात्र झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख पाएंगे.

13:50 PM

jharkhand Board 10th Result 2023 
रिजल्‍ट की घोषणा कुछ ही देर में होने वाली है. मार्कशीट इन वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध होंगी.

jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

13:48 PM

Jharkhand board Website Crash

वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे. पहला तरीका होगा की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें. 

13:43 PM

Jharkhand Board 10th Result 2023

पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल के नतीजों की बात करें तो वर्ष 2022 में झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 95.50 फीसदी रहा था. वहीं 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का पास प्रतिशत क्रमशः 91.43%, 92.74% और 97.42% था.

13:42 PM

JAC Board 10th 12th Result 

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वाबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- उसके बाद झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.  
- नया पेज खुलने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डाल दें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. 
- अब आप अपना परिणाम देख सकते है और इसको आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं.

13:14 PM

JAC Board 10th 12th Result 

झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट 2:30 बजे जारी किया जाएगा. जिसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे. सबसे तेज रिजल्ट और टॉपर्स की लिस्ट इस पेज पर जारी कर दी जाएगी. 

13:13 PM

JAC Board 10th 12th Result 

छात्र बस एक SMS भेज कर अपना रिजल्ट फोन पर जा सकते है. SMS पर रिजल्ट पाने के लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <space> JAC10 <space> Roll Code <space> Roll Number टाइप करके 56263 नंबर पर भेजना होगा. 

13:12 PM

थर्ड पार्टी वेबसाइट से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट क्रैश होने पर छात्र अपना रिजल्ट थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. थर्ड पार्टी वेबसाइट का मतलब है कि आप अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net वेबसाइट जाकर चेक कर सकते है. इस वेबसाइट को गूगल पर ओपन करें और यहां डिटेल सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लें.

 

13:11 PM

JAC 10th Result 

परीक्षा में 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बोर्ड की ओर से कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 66 केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 35 केंद्र 10वीं के लिए तो 31 केंद्र 12वीं के परीक्षार्थियों की कॉपी की चेकिंग के लिए था. 

13:10 PM

JAC Board 10th 12th Result 

झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक तो 12वीं का एग्जाम 14 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली शिफ्ट 9.45 बजे से 1.05 बजे तक तो दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक थी.

13:05 PM

jharkhand Board 10th Result 2023 

इन वेबसाइट्स पर करें चेक
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

12:56 PM

Jharkhand Board 10th Result 2023

पिछले सालों में कब घोषित हुआ दसवीं का परिणाम
2019 - 16 मई 2019
2018 -12 जून 2018
2017 - 30 मई 2017
2016 - 20 मई 2016
2015 - 27 अप्रैल 2015
2014 - 29 अप्रैल 2014

 

12:48 PM

JAC Board 10th 12th Result 2023

SMS से करें चेक
एसएमएस द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको JHA10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा.

12:48 PM

JAC 10th Result 

कुछ ही देर में रिजल्ट होगा जारी
JAC बोर्ड में इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. आज झारखंड बोर्ड अब कुछ ही देर में रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. 

12:32 PM

JAC Board 10th 12th Result 

ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वाबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- उसके बाद झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.  
- नया पेज खुलने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डाल दें.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर सामने आ जाएगा. 
- अब आप अपना परिणाम देख सकते है और इसको आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर भी रख सकते हैं.

12:31 PM

JAC Board 10th 12th Result 2023 Live Updates: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 2:30 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार रिजल्‍ट घोषणा करेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद आप ऑफिशियल वेबसाइट्स jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है.

 

12:08 PM

JAC Board 10th 12th Result 2023

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे

11:38 AM

JAC Board 10th 12th Result 

दोपहर 2:30 बजे जारी हो जाएंगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की टाइम की घोषणा कर दी है. आज दोपहर 2:30 बजे झारखंड बोर्ड रिजल्‍ट जारी कर देगा. जिसके बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे.

11:31 AM

Jharkhand board Website Crash

वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे. पहला तरीका होगा की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें. 

11:15 AM

jharkhand Board 10th Result 2023 

इन वेबसाइट्स पर करें चेक
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

11:13 AM

Jharkhand Board 10th Result 2023

पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल के नतीजों की बात करें तो वर्ष 2022 में झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 95.50 फीसदी रहा था. वहीं 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का पास प्रतिशत क्रमशः 91.43%, 92.74% और 97.42% था.

10:57 AM

JAC Board 10th 12th Result 2023

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे

10:53 AM

JAC Board 10th 12th Result
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. झारखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है. जैक बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा.

 

10:49 AM

JAC 10th Result
 
3 बजे जारी होगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार रिजल्‍ट घोषणा करेंगे. हम लगातार नजर बनाए हुए हैं, जैसे ही झारखंड बोर्ड कक्षा 10, 12 के रिजल्ट जारी होगा, इसे जेएसी की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in से देख सकेंगे.

 

 

10:47 AM

JAC 10th Result 

कुछ ही देर में रिजल्ट होगा जारी
JAC बोर्ड में इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. आज झारखंड बोर्ड अब कुछ ही देर में रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. 

10:45 AM

JAC Board 10th 12th Result 

ऐसे चेक करें JAC Result 2023
- झारखंड बोर्ड के नतीजे देखने के लिए jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
- झारखंड बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ डालें.
- अब आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा. 
- इसका आप भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.

 

 

10:41 AM

Jharkhand Board 10th Result 2023
पिछले सालों में कब घोषित हुआ दसवीं का परिणाम

2019 - 16 मई 2019
2018 -12 जून 2018
2017 - 30 मई 2017
2016 - 20 मई 2016
2015 - 27 अप्रैल 2015
2014 - 29 अप्रैल 2014

 

10:40 AM

JAC 10th 12th Result
 
3 बजे जारी होगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा. स्‍कूल शिक्षा सचिव रवि‍ कुमार रिजल्‍ट घोषणा करेंगे.

 

10:38 AM

Jharkhand Board 10th Result 2023

पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल के नतीजों की बात करें तो वर्ष 2022 में झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 95.50 फीसदी रहा था. वहीं 12वीं में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का पास प्रतिशत क्रमशः 91.43%, 92.74% और 97.42% था.

10:38 AM

JAC Board 10th 12th Result 2023

रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर अपने रिजल्ट को देख सकेंगे

10:37 AM

JAC Board 10th 12th Result 2023

SMS से करें चेक
एसएमएस द्वारा 10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको JHA10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा.

10:36 AM

jharkhand Board 10th Result 2023 

इन वेबसाइट्स पर करें चेक
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in

10:35 AM

Jharkhand board Website Crash

वेबसाइट क्रैश होने पर इन 2 तरीकों से करें रिजल्ट चेक
वेबसाइट के क्रैश होने पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास 2 तरीके होंगे. पहला तरीका होगा की आप थर्ड पार्टी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें और दूसरा तरीका होगा कि आप SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें. 

10:28 AM

JAC Board 10th 12th Result
झारखंड बोर्ड के रिजल्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई है. झारखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो गया है. जैक बोर्ड रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. झारखंड बोर्ड का रिजल्ट आज 3 बजे तक जारी कर दिया जाएगा.

 

Trending news