Rajinikanth ने बेटी की 'लाल सलाम' में 40 मिनट के लिए चार्ज किए 40 करोड़?
Advertisement
trendingNow12102506

Rajinikanth ने बेटी की 'लाल सलाम' में 40 मिनट के लिए चार्ज किए 40 करोड़?

Rajinikanth In Lal Salaam: रजनीकांत इन अफवाहों के बाद सुर्खियों में हैं कि सुपरस्टार ने अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'लाल सलाम' में अपने कैमियो के लिए हर 1 मिनट के 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. फिल्म में एक्टर का कैमियो 40 मिनट का है. ऐसे में अफवाहों के मुताबिक एक्टर ने 40 करोड़ चार्ज किए हैं. 

Rajinikanth ने बेटी की 'लाल सलाम' में 40 मिनट के लिए चार्ज किए 40 करोड़?

Rajinikanth Charge For Lal Salaam: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी छाप छोड़ने वाले सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikanth) के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) में अपने एक विस्तारित कैमियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं, जिसको दर्शकों का फिलहाल मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

इसी बीच एक ऐसी अफवाहें हैं आ रही हैं, जिन्होंने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. अफवाहों के मुताबिक, 'जेलर' एक्टर रजनीकांत ने बेटी ऐश्वर्या की फिल्म में 40 मिनट के अभिनय के लिए बड़ा चार्ज किया है. कई सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि रजनीकांत ने फिल्म में अपनी एक्टिंग फीस के तौर पर करीब 30 से 40 करोड़ रुपए की मांग की है. 

एक मिनट के लिए चार्ज किए 1 करोड़

ट्रैकटॉलीवुड.कॉम द्वारा किए गए दावों के मुताबिक, रजनीकांत ने फिल्म के स्क्रीन टाइम के आधार पर फिल्म के लिए चार्ज किया है. अगर इसको गिनती के तौर पर देखा जाए तो रजनीकतन ने कथित तौर पर अपनी अभिनय चार्ज के तौर पर हर एक मिनट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. फिल्म के म्यूजिक लॉन्च के दौरान, एआर रहमान ने खुलासा किया कि तमिल सुपरस्टार ने न केवल फिल्म में अभिनय किया, बल्कि डायलॉग में भी अपना योगदान दिया है. 

फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

वहीं, अगर फिल्म को मिलने वाले  सर्टिफिकेट के बारे में बात करें तो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने हाल ही में स्पोर्ट-थीम पर आधारित इस ड्रामा फिल्म को यू/ए (U/A) सर्टिफिकेट दिया है. हाल ही में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने फिल्म के पोस्टर की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. बता दें, ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के अलावा भी एक्टर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें वो नजर आ सकते हैं. 

Trending news