FPI News: इंडियन मार्केट में कहां से आ रही तेजी? पैसा लगाने वाले जान लें फॉरेन इंवेस्टर्स का मूड
Advertisement

FPI News: इंडियन मार्केट में कहां से आ रही तेजी? पैसा लगाने वाले जान लें फॉरेन इंवेस्टर्स का मूड

Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने  मार्च में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं. इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे. वहीं, जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

FPI News: इंडियन मार्केट में कहां से आ रही तेजी? पैसा लगाने वाले जान लें फॉरेन इंवेस्टर्स का मूड

FPI Investment: इस समय विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) को इंडियन मार्केट काफी पसंद आ रहा है. ग्लोबल बाजारों की तुलना में घरेलू बाजार ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने  मार्च में अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं. मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ, बाजार की मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के चलते एफपीआई के बीच इंडियन शेयर मार्केट काफी आकर्षण बना हुआ है. 

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे. वहीं, जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

क्यों विदेशी निवेशकों को पसंद आ रहा इंडियन मार्केट?

बीडीओ इंडिया के भागीदार और लीडर मनोज पुरोहित ने कहा है कि पिछले महीने की तुलना में मार्च में एफपीआई का रुख अधिक सकारात्मक दिखाई दे रहा है. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का ग्रोथ रेट उम्मीद से बेहतर 8.4 प्रतिशत पर रही है. इसके अलावा भारत की बड़ी कंपनियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इस वजह से एफपीआई के बीच भारतीय शेयर बाजार का आकर्षण बना हुआ है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा है कि तीन कारणों से एफपीआई भारतीय बाजार में रुचि दिखा रहे हैं. इनमें बाजार की मजबूती और अमेरिकी में बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के अलावा जीडीपी के ग्रोथ रेट के उम्मीद से बेहतर आंकड़े शामिल हैं. शेयरों के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में लोन या बॉन्ड बाजार में 1,025 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

लोन मार्केट में निवेशक लगा रहे पैसा

लोन या बॉन्ड मार्केट की बात की जाए, तो एफपीआई पिछले कुछ महीनों से जेपी मॉर्गन सूचकांक में भारत सरकार के बॉन्ड को शामिल करने की घोषणा से प्रभावित होकर लोन मार्केट में पैसा लगा रहे हैं. उन्होंने बॉन्ड बाजार में फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये, जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये, दिसंबर में 18,302 करोड़ रुपये डाले थे.

इस साल अबतक  43,280 करोड़ डाले

कुल मिलाकर इस साल अबतक एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजार से 18,000 करोड़ रुपये निकाले हैं. इस दौरान उन्होंने लोन मार्केट में 43,280 करोड़ रुपये डाले हैं. 

भाषा एजेंसी

Trending news