स्कोडा ने पेश की नई Epiq Electric SUV, क्या भारत में लॉन्च होगी?
Advertisement

स्कोडा ने पेश की नई Epiq Electric SUV, क्या भारत में लॉन्च होगी?

Skoda Epiq: चेक कार कंपनी स्कोडा ने अपनी आने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी- एपिक (Skoda Epiq) को ग्लोबली पेश कर दिया है.

स्कोडा ने पेश की नई Epiq Electric SUV, क्या भारत में लॉन्च होगी?

Skoda Epiq Electric Compact SUV: चेक कार कंपनी स्कोडा ने अपनी आने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी- एपिक (Skoda Epiq) को ग्लोबली पेश कर दिया है. स्कोडा एपिक कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें मिनिमलिस्टिक इंटीरियर और मॉर्डन डिजाइन मिलेगा. इसका प्रोडक्शन वर्जन 2025 में पेश किया जा सकता है और 2026 में इसके ग्लोबल लॉन्च की उम्मीद है. 

आगे चलकर इसके भारत में लाए जाने की भी उम्मीद है. स्कोडा एपिक इलेक्ट्रिक एसयूवी करीब 4.1 मीटर लंबी हो सकती है और इसका व्हीलबेस करीब 2,600mm होने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी में 490 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी फॉक्सवैगन के साथ मिलकर बनाई जाएगी. इसे स्पेन के पम्पलोना में तैयार किया जाएगा.

स्कोडा एपिक इलेक्ट्रिक एसयूवी में 38kWh से 56kWh तक की बैटरी आने की संभावना है. यह एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो ससती है. इसमें सिर्फ आगे के पहियों को चलाने के लिए एक मोटर दी जा सकती है. स्कोडा की मोबाइल डिजिटल-की (चाबी) मिल सकती है, जो ड्राइवर के स्मार्टफोन में होगी.

स्कोडा एपिक इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्लीक ग्रिल है, स्कल्पटेड बोनट (स्कोडा का नाम लिखा हुआ) और टी-शेप्ड एलईडी DRLs हैं. एसयूवी पर काफी स्ट्रांग शोल्डर लाइंस नजर आती हैं. स्क्वाड व्हील अर्क, फ्लोटिंग रूफ और यूनीकली स्टाइल्ड सी पिलर मिलता है. इसमें प्रॉमिनेंट रूफ रेल्स और बड़ी सनरूफ भी है. रियर में स्पोर्टी लुक के लिए लंबा स्पॉइलर है. 

स्कोडा एपिक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी का केबिन दिलचस्प तरीके से डिजाइन किया हुआ लगता है, जहां मिनिमलिस्टिक डिजाइन है. इसमें छोटा इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जो जरूरी जानकारी देता है. बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट है, जिसमें कई फीचर्स मिल सकते हैं. सेंटर कंसोल को ऑरेंज कलर से हाइलाइट किया गया है, जिसमें वायरलेस चार्जर भी है.

Trending news