कभी 500 की नौकरी करता था कॉमेडी किंग, आज एक एपिसोड के वसूलता है करोड़ों!

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा का बचपना पंजाब के अमृतसर में बीता है.

कई काम किए

कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने पॉकेट मनी के लिए कई नौकरियां की थीं.

पहली सैलरी

कपिल ने कर्ली टेल्स को इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी.

फोन बूथ पर नौकरी

कपिल ने बताया था वह फोन बूथ पर काम करते थे. यह उनकी फुल टाइम जॉब नहीं थी. वह कुछ घंटों के लिए काम करते थे.

कपड़ा मिल पर की नौकरी

कपिल ने इसी इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक कपड़ों की मिल पर भी नौकरी की थी, जहां उन्हें 900 रुपए महीना मिलते थे.

आती थी शर्म

कपिल ने बताया था कि घर से पैसे कमाने का प्रेशर नहीं था. वह अपने लिए काम करते थे. कपिल का कहना था कि उन्हें घर पर पैसे मांगने में शर्म आती थी.

लाफ्टर चैलेंज

कपिल शर्मा की किस्मत 'द लाफ्टर चैलेंज' शो के बाद चमकी थी.

कॉमेडी किंग

आज कपिल शर्मा को उनके फैंस कॉमेडी किंग कहकर बुलाते हैं.

कॉमेडी शो की फीस

DNA में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए मेकर्स से 26 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story