T20 World Cup में ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र! भारत को जिता सकते हैं ट्रॉफी
Advertisement
trendingNow12251453

T20 World Cup में ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र! भारत को जिता सकते हैं ट्रॉफी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. 

T20 World Cup में ये 3 खिलाड़ी साबित होंगे टीम इंडिया के ब्रह्मास्त्र! भारत को जिता सकते हैं ट्रॉफी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत की भिड़ंत 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में होगी. टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उसके लिए टी20 वर्ल्ड कप में ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. ये तीन खिलाड़ी भारत को साल 2007 के बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं.   

1. विराट कोहली 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के ब्रह्मास्त्र साबित होंगे, जो दुश्मन टीमों को तहस-नहस करके रख देंगे. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2024 में विराट कोहली तूफानी अंदाज में रन बना रहे हैं. विराट कोहली अभी तक आईपीएल 2024 सीजन के 13 मैचों में 66.10 की औसत से 661 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी विराट कोहली से इसी धमाके की उम्मीद होगी. विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51.76 की औसत से 4037 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा. 

2. शिवम दुबे 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शिवम दुबे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. शिवम दुबे जिस तरह से छक्के लगाते हैं, उससे उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के जड़ सकते हैं. दुबे बहुत शक्तिशाली हैं और स्पिनरों का मुकाबला कर सकते हैं. शिवम दुबे के पास मैच फिनिश करने की काबिलियत है. जब टीम इंडिया को तेज रनों की दरकार होगी तो उस दौरान उनके पास शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. 

3. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्ले से अपना रौद्र रूप दिखा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद है और वह विरोधी टीम के गेंदबाजों का मार मारकर बुरा हाल कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलकर रन बटोरने की कला जानते हैं. सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है. सूर्यकुमार यादव जितने तरह के शॉट खेलते हैं, ये एबी डिविलियर्स अपने समय में किया करते थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

Trending news