Advertisement
trendingPhotos2251696
photoDetails1hindi

24 साल की शनाया पर भारी पड़ीं 42 साल की महीप कपूर, बेटी से ज्यादा व्हाइट ड्रेस में कहर लगी मां

Maheep Kapoor With daughter Shanaya: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में शनाया कपूर अपनी मां महीप कपूर के साथ पहुंची.  इस दौरान महीप कपूर ने सफेद रंग की लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. महीप कपूर बेटी शनाया की बड़ी बहन जैसी लग रही थीं.

शनाया कपूर और महीप कपूर

1/5
शनाया कपूर और महीप कपूर

एक्ट्रेस शनाया कपूर अपनी मां महीप कपूर के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में ब्रॉडवे म्यूजिकल 'मटिल्डा द म्यूजिकल' के प्रीमियर में पहुंची. इस दौरान महीप कपूर अपनी बेटी शनाया पर भारी पड़ती हुई नजर आईं. महीप कपूर व्हाइट ड्रेस में अपनी बेटी शनाया कपूर की बड़ी बहन की तरह लग रही थीं.

व्हाइट ड्रेस में महीप कपूर

2/5
व्हाइट ड्रेस में महीप कपूर

इस इवेंट के लिए महीप कपूर ने सफेद रंग का आउट फिट चुना. उन्होंने एंकल लेंथ की सफेद रंग की खूबसूरत मिडी पहनी थी. अपने इस सिंपल लुक में वह बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लग रही थीं. महीप ने इस व्हाइट आउटफिट के साथ ब्लैक कलर का बैग कैरी किया हुआ था.

लगीं बला की खूबसूरत

3/5
लगीं बला की खूबसूरत

महीप कपूर ने अपने बालों को खुला रखा था और लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया. महीप ने अपने इस व्हाइट आउटफिट के साथ येलो कलर के ब्लॉक हील्स वाले सैंडिल पहने हुए थे, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

थाई स्लिट स्कर्ट में शनाया कपूर

4/5
थाई स्लिट स्कर्ट में शनाया कपूर

वहीं, शनाया कपूर सफेद रंग के टैंक टॉप के साथ ब्लू डेनिम स्कर्ट पहनकर आई थीं. शनाया की डेनिम स्कर्ट में आगे की तरफ एक हाई स्लिट था, जो उनके लुक को काफी ग्लैमरस बना रहा था. शनाया ने अपने बालों को खुला रखा था और हाथ में बेज कलर का एक बैग कैरी किया हुआ था.

मां-बेटी कम, बहनें ज्यादा लग रही थीं

5/5
मां-बेटी कम, बहनें ज्यादा लग रही थीं

शनाया कपूर और महीप कपूर दोनों ही अपने इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. दोनों ने इवेंट के रेड कार्पेट पर पैपराजी को कई सारे पोज दिए. इस दौरान शनाया और महीप मां-बेटी कम, बहनें ज्यादा लग रही थीं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़