ये है भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय, पाल लिया तो बन जाएंगे लखपति

गिर गाय

भारत में सबसे ज्यादा दूध गिर नस्ल की गाय देती है.

गीर के जंगल

गुजरात के गीर के जंगलों में पाई जाने वाले ये गाय अब पूरे भारत में पाला जाने लगा है.

12 से 20 लीटर दूध

गिर गाय का अगर आप अच्छे से ख्याल रखें तो हर दिन औसतन 12 से 20 लीटर दूध देती है.

लाल सिंधी गाय

लाल सिंधी गाय सिंध के इलाके में पाई जाती है.

बिहार में पालन

हालांकि यूपी और बिहार के किसान भी अब इसे पालने का काम कर रहे हैं.

15 से 20 लीटर दूध

यह गाय रोजाना औसतन 15 से 20 लीटर दूध देती है.

साहिवाल गाय

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में साहिवाल गाय ज्यादा देखने को मिलती है.

10 से 15 लीटर दूध

साहिवाल गाय रोजाना औसतन 10 से 15 लीटर दूध देती है.

कम जगह में पाला जा सकता है

इस गाय को कम जगह में भी पाला जा सकता है साथ ही इसका ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत भी नहीं होती.

VIEW ALL

Read Next Story