Queen Of Fruits: फलों का राजा आम तो फलों की रानी कौन? यहां देखें जवाब

गर्मी के फल

गर्मी का मौसम आते ही लोगों के घर में सबसे पहले आम आना शुरु हो जाता है.

आम

आम को लेकर लोगों के बीच क्रेज काफी देखकर ही आम को फलों का राजा कहा जाता है.

फलों का राजा

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर फलों का राजा आम है तो फलों की रानी कौन होती है.

फलों की रानी

फलों की रानी का नाम भी ‘मैंगो’ से ही मिलता जुलता है.

मैंगोस्टीन

मैंगोस्टीन (Mangosteen) को फलों की रानी कहा जाता है.

फलों की रानी

मैंगोस्टीन नाम का फल मलेशिया, थाइलैंड और सिंगापुर में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

मैंगोस्टीन के फायदे

एंटीऑक्सिडेंट भरपूर इस फल मे कई खासियत है. इसके सेवने से कैंसर और हार्ट की बीमारी से बचाता है.

थाइलैंड का नेशनल फल

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैंगोस्टीन थाइलैंड का नेशनल फल है.

Garcinia mangostana

मैंगोस्टीन का वैज्ञानिक नाम गार्सीनिया मैंगोस्टाना है.

VIEW ALL

Read Next Story