क्या बालों को साबुन से धोना चाहिए या नहीं?

हेयर केयर

पुरुष हो या महिला बालों की केयर सभी को करनी चाहिए. रूखे, सूखे बेजान बाल किसी को पसंद नहीं होते है

बालों में साबुन

ज्यादातर पुरुष नहाते समय जल्दी में बालों को साबुन से ही धो लेते है. बाल साबुन से साफ हो जाते हैं, लेकिन क्या साबुन से बाल धोने चाहिए?

डैंड्रफ

साबुन से बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या परमानेंट हो सकती है. साबुन से स्कैल्प ड्राई हो जाती है और फिर डैंड्रफ होने लगती है.

हेयर फॉल

हेयर फॉल की समस्या भी साबुन से हो सकती है. साबुन स्कैल्प और बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है.

कमजोर बाल

साबुन से बाल धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं और फिर उसे गंजापन होने लगेगा. साबुन में एल्काइन नाम का केमिकल होता है, जो बालों को नुकसान करता है.

खुजली

बालों में खुजली की समस्या भी साबुन से हो सकती हैं. इसके साथ ही हेयर इंफेक्शन का खतरा भी रहता है.

क्या साबुन लगाना चाहिए?

हेयर एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों को साबुन से कभी नहीं धोना चाहिए. आपको बालों के हिसाब से अच्छे शैंपू का चुनाव कर और उसे इस्तेमाल करें

बालों की देखभाल

बालों को मजबूती देने के लिए उन्हें शैंपू से धोने के बाद अच्छे से सुखा कर कंघी करें. हीटिंग टूल्स का कम इस्तेमाल करें

VIEW ALL

Read Next Story