'कांगुवा' में सूर्या और बॉबी देओल का होगा महामुकाबला, ऐसा वॉर सीन, जिसमें 10 हजार लोगों ने फूंकी जान
Advertisement
trendingNow12252321

'कांगुवा' में सूर्या और बॉबी देओल का होगा महामुकाबला, ऐसा वॉर सीन, जिसमें 10 हजार लोगों ने फूंकी जान

Kanguva Movie: स्टूडियो ग्रीन की 'कांगुवा' के बारे में सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है. सूर्या और बॉबी देओल की 'कांगुवा' में 10,000 लोगों के साथ मेकर्स ने जबरदस्त वॉर सीन्स शूट किए हैं. जिनसे जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है. चलिए बताते हैं.

'कांगुवा' में सूर्या और बॉबी देओल का होगा महामुकाबला, ऐसा वॉर सीन, जिसमें 10 हजार लोगों ने फूंकी जान

'कांगुवा'.  साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की धमाकेदार फिल्म हैं, जो जल्द ही दस्तक देने वाली है. स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस और सूर्या शिवकुमार स्टारर यह फिल्म की नई डिटेल सामने आई है. फिल्म में एक ऐसा धमाकेदार वॉर सीन होगा जिसके लिए एक दो हजार नहीं बल्कि 10 हजार लोगों ने काम किया. चलिए बताते हैं इसके बारे में डिटेल. 

'कांगुवा' में एक इंप्रेसिव वॉर सीक्वेंस है. हाल में ही सामने आए टीजर से पता चलता है कि फिल्म में जबरदस्त वॉर सीन्स हैं और यह दो टाइम पीरियड में सेट है, जिनमें से एक प्रीहिस्टोरिक एरा है.

'कांगुवा' का वॉर सीन
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने फिल्म में एपिक वॉर सीकेंस के बारे में डिटेल्स शेयर किए हैं. सूत्र ने कहा है, "स्टूडियो ग्रीन, डायरेक्टर शिवा और पूरी टीम ने थीम से मेल खाने के लिए वॉर सीन्स पर शानदार तैयारी की है. ऐसा सीन होगा जो हर किसी का दिल मोह लेगा. फिल्म में सबसे बड़े वॉर सीक्वेंस हैं, जिसमें सूर्या शिवकुमार, बॉबी देओल और 10,000 से ज्यादा लोग नजर आने वाले हैं."

मेकर्स की तैयारी
सूत्र ने आगे कहा है, "एक्शन और स्टंट से लेकर पूरे वॉर सीन्स के विजुअलाइजेशन तक फैंस को किसी भी चीज की कमी देखने नहीं मिलेगी. मेकर्स ने इस बात का खास ध्यान दिया है कि वह विजुअल्स की भव्यता में कोई कसर न छोड़े."

बजट के मामले में 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा 'को 'कांगुवा' ने दी टक्कर, आंकड़े सुन चकरा जाएगा माथा

 

कब तक आएगी फिल्म
'कांगुवा' फिल्म की रिलीज 2024 के सेकंड हाफ में करने के लिए प्लान किया गया है.  फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद' का म्यूजिकल स्कोर है.

Trending news