Don 2 के सेट पर शाहरुख खान के 'कॉन्फिडेंस' ने लगाई थी मेकर्स को करोड़ों की चपत, अब सामने आया किस्सा
Advertisement
trendingNow12231192

Don 2 के सेट पर शाहरुख खान के 'कॉन्फिडेंस' ने लगाई थी मेकर्स को करोड़ों की चपत, अब सामने आया किस्सा

Shah Rukh Khan Don 2: शाहरुख खान ने 'डॉन 2' के सेट पर एक गलती कर दी थी. जिसकी वजह से मेकर्स को करोड़ों रुपए की चपत लग गई थी. 'डॉन  2' के सेट से जुड़ा किस्सा सालों बाद एक्टर अली खान ने बताया है. 

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Car Crashed on Don 2 Set: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ऐसे तो सुर्खियों से कभी नहीं उतरते हैं. लेकिन जब से फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' की अनाउंसमेंट की है, तब से डॉन फ्रेंचाइजी के नए एक्टर रणवीर सिंह से ज्यादा शाहरुख खान लाइमलाइट में बने हुए हैं. इन्हीं सब के बीच पाकिस्तानी-ब्रिटिश एक्टर अली खान ने शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'डॉन 2' के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. जिसमें अली खान ने बताया है कि कॉन्फिडेंट शाहरुख खान से सेट पर एक गलती हो गई थी, जिससे मेकर्स का करीब 2.5 करोड़ का नुकसान हो गया था. 

शाहरुख खान की गाड़ी का बिगड़ा बैलेंस!  

पाकिस्तानी-ब्रिटिश एक्टर अली खान ने हाल ही में Dawn न्यूज को इंटरव्यू दिया है, जहां अली ने 'डॉन 2' का किस्सा बताया है. अली ने कहा- 'संडे था, हम बर्लिन में चेज सीन शूट कर रहे थे. शाहरुख खान लेफ्ट पर थे, मैं राइट पर था और फरहान अख्तर पीछे की सीट पर छुपे हुए थे, जिससे वह शॉट में नजर ना आएं. गाड़ी के बोनट पर लाइट और दो बड़े कैमरा लगे थे. यह सभी इक्यूपमेंट 3 लाख यूरो के थे. इनसे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ना जायज था.' 

Heeramandi: टीवी के इस एक्टर को नहीं पसंद आई भंसाली की 'हीरामंडी', बोले- 'क्यों भाई क्यों...'

ड्राइविंग स्किल्स पर कॉन्फिडेंट थे शाहरुख खान!

अली खान ने बताया- 'शाहरुख खान अपनी ड्राइविंग स्किल्स को लेकर कॉन्फिडेंट थे. सीन में प्रियंका चोपड़ा भी थीं. और शाहरुख खान गाड़ी चलाते हुए डॉन की आइकॉनिक लाइन- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. पहली ही बार में शॉट हो गया. लेकिन फिर उन्होंने दूसरा अटेंप्ट शूट करने का फैसला किया.' अली खान ने इंटरव्यू में कहा- 'उस सीन की दोबारा शूटिंग शुरू हुई, प्रियंका ने अपनी गाड़ी रोकी, शाहरुख ने अपनी लाइन बोली और वहां से गाड़ी लेकर निकलने लगे. प्लान के मुताबिक, स्टंट में कार पीछे जाकर ब्रेक मारने वाली थी लेकिन शाहरुख खान अपना मार्क मिस कर गए. यानी जहां से उन्हें निकलना था, वहां से कुछ सेकेंड की देरी की वजह से इधर-उधर हो गए. जिसकी वजह से उनकी गाड़ी में दूसरी स्टंट कार ने आकर टक्कर मार दी.'  

Priyanka Chopra, Alia Bhatt ने किरण राव की 'लापता लेडीज' की तारीफ में बांधे पुल, बोलीं- 'थैंक्यू फॉर...'

2.5 करोड़ का नुकसान हुआ!

अली खान ने बताया- 'तब शाहरुख ने उनसे तुरंत पूछा कि क्या वह ठीक हैं. फिर सब लोग आसपास जमा हो गए और देखने लगे कि सब ठीक तो है ना. लेकिन उस दौरान कैमरा और अन्य चीजें टूट गई थीं जिससे 3 लाख यूरो यानी 2.5 करोड़ का नुकसान हो गया था.' 

अदिति राव हैदरी ने 400 साल पुराने मंदिर में की थी सिद्धार्थ के साथ सगाई, बोलीं- 'शुरुआत स्पेशल...'
 

Trending news