अस्पताल में भर्ती राखी सावंत का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- हार नहीं मानूंगी, मैं वापस आऊंगी
Advertisement
trendingNow12251768

अस्पताल में भर्ती राखी सावंत का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बोलीं- हार नहीं मानूंगी, मैं वापस आऊंगी

Rakhi Sawant To Undergo Surgery: हाल ही में हॉस्पिटल से राखी सावंत तस्वीरें वायरल होने के बाद फैन्स के बीच खलबली मच गई थी. उनकी वायरल तस्वीरों पर फैन्स का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. किसी ने इसे सच बताया तो किसी ने राखी का ड्रामा, लेकिन इन सबके बीच अब राखी सावंत ने अस्पताल से एक मैसेज शेयर किया है.

राखी सावंत ने अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट

Rakhi Sawant To Undergo Surgery: राखी सावंत ने हाल ही में फैन्स को अपनी हेल्थ के बारे में अपडेट दिया और खुलासा किया कि उन्हें 10 सेमी का ट्यूमर है. सोशल मीडिया संसेशन ने यह भी बताया कि 18 मई को उनकी सर्जरी होगी. राखी सावंत के एक्स हस्बैंड रितेश ने फैन्स को सबसे पहले राखी की कंडिशन के बारे में बताया था और कहा था कि उन्हें यूट्रस में ट्यूमर है. 

अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने खुद अस्पताल से अपना हेल्थ अपडेट फैन्स को दिया है. राखी सावंत ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने ट्यूमर और सर्जरी के बारे में जानकारी दी है. राखी सावंत ने कहा, ''मैं बहुत जल्दी ठीक हो जाऊंगी. मैं हेल्थ इश्यू फेस कर रही हैं. मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी शनिवार को होगी. मैं अपनी हेल्थ के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती, लेकिन रितेश मेरी कंडिशन के बारे में अपडेट देते रहेंगे.''

क्या जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ले रहे तलाक? अफवाहें हुईं तेज: रिपोर्ट

रितेश देते रहेंगे हेल्थ के बारे में सभी अपडेट
राखी सावंत ने आगे कहा, ''रितेश आपको अस्पताल के बारे में भी बता देंगे. जैसी ही सर्जरी हो जाएगी, मैं आपको ट्यूमर दिखाऊंगी. मुझे भर्ती होना पड़ा क्योंकि, सर्जरी से पहले ब्लड प्रेशर जैसी सभी चीजों को कंट्रोल में लाने की जरूरत होती है. मैं डिटेल नहीं जानती, क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक एक्टर हूं.'' राखी ने आगे बताया कि उन्हें डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है. एक्ट्रेस ने खुद को एक 'फाइटर' बताया और कहा कि वह जल्द ही लोगों का मनोरंजन करने के लिए वापस आएंगी.

क्या 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' हो रहा बंद? कृष्णा अभिषेक ने कर दिया साफ, बोले- 'हमारा कॉन्ट्रेक्ट...'

'मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं'
राखी सावंत ने कहा, ''यहां डॉक्टर बेस्ट हैं और वे अपना काम बखूबी कर रहे हैं. मैंने जीवन में कभी हार नहीं मानी. मैंने बचपन से ही कई मुश्किलों और लड़ाइयों का सामना किया. मैं ऑपरेशन थिएटर में भी लड़ने जा रही हूं. मुझे पता है कि मुझे कुछ नहीं होने वाला है, क्योंकि मेरी मां का आशीर्वाद मेरे साथ है, वह मेरे साथ हैं.''

'मैं लोगों का दोबारा मनोरंजन करूंगी'
उन्होंने आगे कहा, ''मैं फाइटर हूं. मुझे कुछ नहीं होगा. छोटा सा ट्यूमर है, निकल जाएगा... मैं वापस आऊंगी. नाचूंगी और गाऊंगी. मैं लोगों का दोबारा मनोरंजन करूंगी. मुझे कोई आइडिया नहीं था कि ट्यूमर है. मैं टॉवल में डांस कर रही थी. जब मैं घर वापस आई तो बेहोश हो गई. रितेश जी मुझे अस्पताल लेकर आए. सभी रिपोर्ट्स के बाद पता चला कि मुझे ट्यूमर है. लेकिन मैं जानती हूं कि मैं वापस आकर सबका मनोरंजन करूंगी.''

Trending news