'तलाक के बाद लोग करते थे गंदी बातें, फैसले पर है गर्व' आमिर अली से अलग होने पर बोलीं संजीदा शेख
Advertisement
trendingNow12252441

'तलाक के बाद लोग करते थे गंदी बातें, फैसले पर है गर्व' आमिर अली से अलग होने पर बोलीं संजीदा शेख

Sanjeeda Shaikh ने 'हीरामंडी' में वहीदा का किरदार निभाकर छा गईं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने तलाक लिया था तो लोग उनके बारे में गंदी बाते करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अपने तलाक के फैसले पर आज गर्व होता है.

 

संजीदा शेख और आमिर अली

Sanjeeda Shaikh on Divorce: टीवी से बॉलीवुड में एंट्री ले चुकीं संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) इन दिनों 'हीरामंडी' में निभाए गए किरदार की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में हैं. 'हीरामंडी' में संजीदा ने मल्लिकाजान की बहन वहीदा का रोल निभाया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की. साथ ही ये भी बताया कि लोग तलाक के बाद उन पर गंदी बाते लिखते थे.

अपने साइड की स्टोरी सिर्फ मैं जानती हूं
संजीदा ने जूम को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरे साइड की स्टोरी सिर्फ मैं जानती हूं. मेरे परिवार ने मुझे इतनी लिबर्टी दी कि मैं उस बारे में बात कर सकूं कि मैं क्या फील करती हूं. तो ऐसा नहीं है कि मैं बाहर जाऊं और इस बारे में बात करूं. मुझे ऐसा करने में बहुत गर्व महसूस होता है. इसने कहीं न कहीं मेरी गरिमा को जीवित रखा है और मेरी पवित्रता को सुरक्षित रखा. मैं ऐसी नहीं हूं कि कोई जो सिर्फ महिलाओं का समर्थन करें और पुरुष को सिर्फ कोसे.'

 

 

अपने फैसले पर है गर्व
संजीदा ने आगे कहा कि 'मुझे पता था कि लोग आधी कच्ची पक्की स्टोरी पर दो दिन तक बात करेंगे और फिल्म उसे भूल जाएंगे. मैंने अपनी जिंदगी की गलत चीजों को पहले सुधारा और अपने इस फैसले पर मुझे गर्व होता है. मेरी बेटी मुझ पर गर्व महसूस करती है और ये बहुत बड़ी ब्लेसिग है.'

तलाक के बाद लोग करते थे गंदी बातें
संजीदा ने बताया कि जब उनका आमिर अली से तलाक हुआ था तो लोग उनके बारे में गंदी-गंदी बाते करते थे. एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'अब लोग मुझे बतौर एक्टर सीरियसली लेने लगे हैं. अब जब में ऑनलाइन पढ़ती हूं तो लोग मेरी परफॉर्मेंस के बारे में लिखते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लोग मेरे बारे में गंदी बाते लिखते थे. अगर आप मेरे काम के बारे में बात करे तो कोई दिक्कत नहीं है. क्योंकि वो बतौर एक्टर मुझे और इंप्रूव करेगी.' 

 

 

प्यार, शादी और तलाक
संजीदा शेख और आमिर अली क्या दिल में है शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया था. ये बात साल 2007 की है. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2012 में शादी की और साल 2019 में सेरोगेसी के जरिए बेटी के पेरेंट्स बनें. लेकिन कुछ वक्त दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और साल 2021 में तलाक लिया.

Trending news