UPSC NDA Result 2024: एनडीए 2024 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट की पीडीएफ
Advertisement
trendingNow12241926

UPSC NDA Result 2024: एनडीए 2024 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट की पीडीएफ

UPSC NA Result 2024: रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

UPSC NDA Result 2024: एनडीए 2024 का रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट की पीडीएफ

UPSC NDA, NA Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा 1 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. सीडीएस लिखित परीक्षा 21 अप्रैल, 2024 को आयोजित की गई थी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अब चेक कर सकते हैं उनके रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर मौजूद हैं. 

रिजल्ट नोटिस में कहा गया है, "21 अप्रैल, 2024 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2024 के रिजल्ट के आधार पर, निम्नलिखित रोल नंबर वाले 8373 कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया है."

Steps to check UPSC CDS 1 result 2024

  • अपना वेब ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में UPSC.gov.in टाइप करके यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • एक बार जब यूपीएससी होमपेज खुल जाए, तो होमपेज पर "क्या नया है" अनुभाग ढूंढें।

  • "What’s New" सेक्शन के भीतर, "Written Result: Combined Defence Service Examination (I) 2024" टाइटल वाले लिंक सर्च करें.

  • उस लिंक पर क्लिक करें, जो आपको रिजल्ट वाले पेज पर रिडायरेक्ट करेगा.

  • रिजल्ट पेज पर, रिजल्ट से संबंधित डॉक्यूमेंट लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

  • रिजल्ट डॉक्यूमेंट खोलने पर, परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार प्रदान की गई पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर सकते हैं.

  • एक बार जब आपको अपनी डिटेल मिल जाएं, तो अपने रिकॉर्ड और भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें.

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://upsc.gov.in/WR-CDSE-I-24-engl-090524.pdf है.

चयनित उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शुरू होने वाले 158वें (डीई) कोर्स, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल में शुरू होने वाले कोर्स, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद में शुरू होने वाले कोर्सेज (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स  (217 एफ(पी)), अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई 121वां एसएससी (पुरुष) (एनटी) (यूपीएससी) कोर्स और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई, 35वां एसएससी महिला (नॉन-टेक्निकल) (यूपीएससी) कोर्स में एडमिशन के लिए रक्षा मंत्रालय में एडमिशन मिलेगा. ये कोर्स अप्रैल, 2025 में शुरू होंगे.

TAGS

Trending news