JEE Advanced 2024: कल जारी होंगे Admit Card, जानें कैसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12250872

JEE Advanced 2024: कल जारी होंगे Admit Card, जानें कैसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित होगी, जिसके एडमिट कार्ड कल 17 मई को जारी किए जाएंगे. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

JEE Advanced 2024: कल जारी होंगे Admit Card, जानें कैसे करें डाउनलोड

JEE Advanced 2024 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) कल, 17 मई को उन छात्रों के एडमिट कार्ड जारी करेगा, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट - jeeadv.ac.in - पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को होगी और अगर छात्र परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो उनके लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अनिवार्य है. आईआईटी मद्रास के अनुसार, परीक्षा का जेईई एडवांस्ड पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 उसी दिन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

जेईई एडवांस की फाइनल आंसर की और जेईई एडवांस 2024 के रिजल्ट की ऑनलाइन घोषणा 9 जून को की जाएगी. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

JEE Advanced 2024 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड?

चरण 1: सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए JEE Advanced 2024 Admit Card के लिंक पर टैप करें.

चरण 3: अब आप यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें

चरण 4: अपना एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

चरण 5: आप भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news