ग्रेटर नोएडा में नया शहर बसाने की तैयारी, 162 गांवों की चमकेगी किस्मत

Delhi NCR

दिल्ली NCR के ग्रेटर नोएडा फेज-2 में एक नया शहर बसाने की तैयारी की जा रही है.

Importance

इसके लिए अधिसूचना और कई निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Village

फेज-2 प्रोजेक्ट से 162 गांवों को सुविधा मिलने वाली है.

develop

इस प्रोजेक्ट को लगभग 35,000 हेक्टर के ऐरिया में डेवलप किया जा सकता है.

VVIP

ये शहर कई तरह की VVIP सुविधाओं से लैस होगा.

Years

वहीं इस शहर को बसने में लगभग 20 वर्ष का समय लग सकता है.

School

इस शहर में स्कूल, पार्क और भी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं होंगी.

Rate

इस नए शहर में लगभग 40 गांवों की जमीन आएगी.

VIEW ALL

Read Next Story