सिर्फ इस पद के अधिकारी ही काट सकते हैं आपका चालान

आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास खुद की कार या बाइक है.

invoice

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि किस रैंक का अधिकारी आपका चालान काट सकता है.

अगर पुलिस आपकी कार रोक लेती है. तो सभी अफसर आपका चालान नहीं काट सकते है.

Constable

कांस्टेबल के पास चालान काटने का अधिकार नहीं होता है.

Head Constable

वहीं कांस्टेबल के अलावा हेड कांस्टेबल भी आपका ज्यादा से ज्यादा 100 रुपये का ही चालान काट सकता है. उससे ज्यादा का चालान वह नहीं काट सकता.

Sub Inspector

वहीं आपका 100 रुपये से ज्यादा का चालान काटने के लिए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एक स्टार या फिर अन्य अधिकारी को वह पर मौजूद होना जरूरी है.

Traffic Police

वहीं ट्रैफिक पुलिस के अलावा कोई भी अन्य पुलिसकर्मी आपका चालान नहीं काट सकता है.

वहीं आपकी गाड़ी को किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी रोक सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story