Biggest City of Lahti Exporter: क्या आप जानते है लहठी उद्योग का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?

Laheri Tola

बिहार के जिला दरभंगा के लहेरियासराय के लहेरी टोला नाम से मशहूर शहर, लहठी उद्योग का सबसे बड़ा शहर है.

Lahthi Industry

लहेरियासराय के लहेरी टोला में इसका सबसे बड़ा उद्योग है. जहां देश-विदेश में लहठी का निर्यात होता है.

Establishment

लहेरी टोला में करीब 53 वर्ष पहले लहठी उद्योग की शुरुआत हुई थी. जब राजस्थान से कुछ लहठी कारीगर लहेरी टोला में आकर बसे थे.

Rajasthan Artisan

राजस्थानी कारीगरों ने लहठी उद्योग को लहेरी टोला में शुरू किया था. जिसके बाद धीरे-धीरे ये वहां का सबसे बड़ा रोजगार का साधन बन गया.

Modernity

बदलते समय के साथ हर उद्योग में परिवर्तन होता चला गया, लेकिन यहां आधुनिकता के साथ बदलाव न आ पाने के चलते धीरे-धीरे ये उद्योग घाटे में चलने लगा. साथ ही लहठी की चमक भी गिरने लगी.

Financial Crisis

लहेरी टोला के लोग आर्थिक तंगी के कारण लहठी उद्योग से धीरे-धीरे अपना पांव पीछे खींच रहे है. जिस वजह से इस उद्योग की स्थिति पहले जैसी नहीं रही.

Lahthi Production

लहेरियासराय में लहठी के उत्पाद के कारण ही इस जगह का नाम लहेरी टोला पड़ा था.

Raw Products

लहेरी टोला उद्योग घाटे में जाने का मूल कारण है कि कारीगरों को कच्चा माल जैसे लाह, रंग इत्यादि सामान आसानी से नहीं मिल पाता है.

Inflation

बढ़ते कच्चे सामानों के दाम के कारण लहेरी टोला के लहठी कारीगर उसे खरीद नहीं पाते और उनकी मजबूरी है कि इस उद्योग को छोड़ मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहे है.

VIEW ALL

Read Next Story