जानें इस सीजन किसके सिर पर सजेगी ऑरेंज कैप

Orange Cap

ऑरेंज कैप आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है.

Virat Kohli

ऑरेंज कैप की रेस में RCB के विराट कोहली शीर्ष पर हैं. उन्होंने 14 लीग मैचों में 708 रन बनाए हैं.

Rituraj Gaikwad

CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 14 मैचों में 583 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. लेकिन अब उनकी टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

Travis Head

SRH के ओपनर ट्रैविस हेड 12 मैचों में 533 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Riyan Parag

चौथे स्थान पर RR के रियान पराग हैं जिन्होंने 14 मैचों में 531 रन बनाए हैं.

Sai Sudarshan

GT के साई सुदर्शन 12 मैचों में 527 रन बनाकर पांचवे स्थान पर हैं.

KL Rahul

LSG के कप्तान के एल राहुल 14 मैचों में 520 रन बनाकर छठे स्थान पर हैं.

Sanju Samson

RR के संजू सैमसन ने 14 मैचों में 504 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में सातवें स्थान पर हैं.

Nicholos Puran

LSG के निकोलस पूरन 14 मैचों में 499 रन बनाकर आठवें स्थान पर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story