Jalebi Baba की जेल में मौत... पहले लगाता था ठेला, फिर 120 महिलाओं से किया रेप

Jalebi Baba Death: 120 महिलाओं से रेप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत हो गई. वह हिसार जेल में बंद था. पहले वे जलेबी का ठेला लगाया करता था, बाद में बाबा बना.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 9, 2024, 07:10 PM IST
  • पहले लगाता था जलेबी का ठेला
  • हिसार जेल में हुई जलेबी बाबा की मौत
Jalebi Baba की जेल में मौत... पहले लगाता था ठेला, फिर 120 महिलाओं से किया रेप

नई दिल्ली: Jalebi Baba Dies: हरियाणा की हिसार जेल में जलेबी बाबा की मौत हो गई है. उसने 120 से अधिक महिलाओं के साथ रेप किया था. वह महिलाओं को चाय में नशीली दवा मिलाकर पिलाता था. फिर अश्लील वीडियो बनाता और उनसे रेप करता. 

हार्ट अटैक से मौत हुई
जानकारी के मुताबिक, जलेबी बाबा उर्फ बिल्लू (49) हिसार में केंद्रीय कारागार-2 में बंद था. मंगलवार रात को उसकी हार्ट अटैक आया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. 

लगाता था जलेबी का ठेला
जलेबी बाबा उर्फ बिल्लू पहले जलेबी का ठेला लगाया करता था. फिर वह बाबा बना. तंत्र-मंत्र करने की आड़ में वह महिलाओं से रेप करने लगा. वह महिलाओं को नशीली चाय पिलाता, जिससे वे बेहोश हो जाती थी. फिर वह उनसे दुष्कर्म करता था. साथ ही वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था.

कैसे बना बाबा
जलेबी बाबा उर्फ बिल्लू पंजाब के मानसा का रहने वाला था. वह हरियाणा के टोहाना शहर आया और यहां पर जलेबी का ठेला लगाने लगा. उस दौरान बिल्लू की जलेबी नाम से उसकी रेहड़ी फेमस हो गया. फिर वह एक बाबा से मिला और खड़ का आश्रम बनाया. इसके बाद बिल्लू जलेबी बाबा बन गया.

आश्रम की आड़ में महिलाओं से रेप
बिल्लू उर्फ जलेबी बाबा आश्रम में महिलाओं को लाता था. यहीं उनकी समस्याएं सुनता था. फिर नशीली दवा देकर महिलाओं से रेप करता. वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल भी करता.

ये भी पढ़ें- Suraj Pal Ammu Resigns: भाजपा से सूरज पाल अम्मू ने दिया इस्तीफा, नाराजगी की ये वजह बताई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़