Abdu Rozik ने चुना जीवनसाथी, इस दिन कर रहे हैं निकाह

'बिग बॉस 16' के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट बन घर-घर में मशहूर हुए ग्लोबल सिंगर अब्दु रोजिक को लेकर इस समय बड़ी खबर आ रही है.

दरअसल, कहा जा रहा है कि अब्दु जल्द ही निकाह करने जा रहे हैं. इस बात जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है.

बताया जा रहा है कि 20 साल के अब्दु रोजिक ने अपनी शादी की तारीख का खुलासा भी कर दिया है.

अब्दु ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली हो जाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है.'

अब्दु ने आगे लिखा, 'मेरे जीवन में आने वाली बाधाओं का बोझ नहीं है, 7 जुलाई की तारीख बचाएं!! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं.'

इस वीडियो में अब्दु रोजिक सूट-बूट पहने बहुत डैशिंग नदर आ रहे हैं. वहीं, साथ ही वह हाथ में डायमंड रिंग लिए हुए नजर आ रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु पिछले कुछ समय से एमीराती लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब वह इस रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने जा रहे हैं.

वीडियो में अब्दु बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, अब ढेरों शुभकामनाएं भी हासिल होने लगी हैं.

अब्दु के चाहने वाले उनकी होने वाली दुल्हनिया की झलक देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.