क्या सिकंदर को जिंदा दफनाया गया था?

सिकंदर महान ने प्राचीन दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य स्थापित किया. तब उसकी उम्र 25 साल से भी कम थी.

(Photos : Lexica.art)

मृत्यु

सिकंदर की मृत्यु 323 BC में, सिर्फ 32 साल की उम्र हुई. न्यूजवीक पत्रिका के मुताबिक, सिकंदर एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया था.

इतिहासकारों के हवाले से, न्यूजवीक ने लिखा है कि सिकंदर को शायद जिंदा दफना दिया गया था.

Encyclopedia Britannica के अनुसार, सिकंदर की मौत 13 जून को हुई थी. 10 दिन बाद सैनिक सिकंदर को देखने आए.

सिकंदर को मृत घोषित किया जा चुका था लेकिन शरीर ने सड़ना शुरू नहीं किया. कुछ लोगों ने दावा किया कि वह भगवान था.

न्यूजवीक के अनुसार, सिकंदर को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में लकवा मार गया था. वह हिल-डुल भी नहीं सकता था.

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्‍टर्स नहीं भांप पाए होंगे कि सिकंदर सांस ले रहा था जब उसे दफनाया गया. 

VIEW ALL

Read Next Story