Anupamaa 14th May: तोषू को वेटर की नौकरी देगी अनुपमा, गुस्से में अनुज करेगा ये हरकत

डिंपी और काव्या

'अनुपमा' के न्यू एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि डिंपी और काव्या टीटू के बारे में बात कर रहे होते हैं.

पाखी

तभी पाखी आ जाती हैं. टीटू और सभी मर्दों के खिलाफ बात करती है.

काव्या का करारा जवाब

काव्या पाखी को इसका करारा जवाब देती है.

तोषू को वेटर की नौकरी

इधर वनराज को ये न्यूज मिल जाती है कि अनुपमा ने तोषू को वेटर की नौकरी ऑफर की है.

गुस्से में लाल वनराज

वनराज ये सुनकर गुस्से में तिलमिला जाता है और घर में हंगामा करता है.

भड़क जाती हैं बा

पाखी और बा भी ये सुनकर अनुपमा पर भड़क जाते हैं.

बापू जी देते हैं अनुपमा का साथ

जबकि डिंपी, काव्या और बापू जी अनुपमा का साइड लेते हैं. कहते हैं कि इसे तो कोई नौकरी भी ना दे, कम से कम अनुपमा ने नौकरी तो दी.

यशदीप का प्यार

उधर यशदीप के रेस्टोरेंट की री-ओपनिंग के बाद अनुज अपने घर चला जाता है. तभी श्रुति उससे कहती है कि उसने यशदीप की आंखों में अनुपमा के लिए प्यार देखा है.

गुस्सा जाता है अनुज

ये सुनकर अनुज को गुस्सा आ जाता है और वो कमरे से बाहर निकलकर अनुपमा को बार-बार फोन करता है, लेकिन वो फोन नहीं उठाती है.

अनुपमा-अनुज

इसके बाद अनुपमा अनुज से बात करती है.

VIEW ALL

Read Next Story