जानें 'बदो बदी' गाने का मतलब, इसके सिंगर निकले ढिंचैक पूजा के भी गुरु

नए सिंगर वायरल

'सेल्फी मैंने ले ली आज' जैसे गानों से फेमस होने वालीं ढिंचैक पूजा बेसुरा गाना गाकर खूब फेमस हो गई थीं. आजकल इंटरनेट की दुनिया में उनके ही जैसे एक नए सिंगर वायरल हो रहे हैं.

'बदो बदी'

इनका गाना सुन लेंगे तो आप भी यही कहेंगे कि ये तो ढिंचैक पूजा के भी गुरु हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं वायरल हो रहे गाने 'बदो बदी' की.

इंस्टाग्राम पर हर तीसरी रील आपको 'बदो बदी' गाने की दिखेगी. अब तक 318K रील्स इसपर बन चुकी है.

ओरिजनल गाना

'बदो बदी' गाने के ओरिजनल गाने की बात करें तो 12 साल पहले आया था, पाकिस्तानी फिल्म 'बनारसी ठग' में.

पाकिस्तानी सिंगर

'बदो बदी' को पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया है. उनके साथ नजर आ रही वायरल गर्ल Wajdhan Rao Ranghar हैं.

कौन है ये लड़की

Wajdhan Rao Ranghar भी इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि हर कोई उनके बारे में सर्च कर रहा है. तो बता दें वह खुद को व्लॉगर बताती हैं.

'बदो बदी' गाने का मतलब की

'बदो बदी' गाने के मतलब की बात करें तो इसके कई अर्थ बताए जा रहे हैं जैसे-'जबरदस्ती', 'बहुत बड़ा' और 'धीरे धीरे'. मगर टाइटल का सही अर्थ क्या है इसकी सटीक जानकारी नहीं मिलती है.

कौन हैं चाहत फतेही अली खान

चाहत फतेही अली खान का असली नाम अली अदन हैं. वह 56 साल के हैं.

फैन फॉलोइंग

चाहत फतेही अली खान इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. उनके 66.5K मिलियन फॉलोअर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story