प्रेग्नेंसी में महिलाओं को हो सकती हैं ये 4 आम समस्याएं, जानें इससे निपटने के उपाय
Advertisement
trendingNow12247882

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को हो सकती हैं ये 4 आम समस्याएं, जानें इससे निपटने के उपाय

प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन इसके साथ ही कुछ असुविधाएं भी आती हैं. मतली, सुबह की बेचैनी, पीठ दर्द और पेट फूलना जैसी समस्याएं ज्यादातर प्रग्नेंट महिलाओं को परेशान करती हैं.

प्रेग्नेंसी में महिलाओं को हो सकती हैं ये 4 आम समस्याएं, जानें इससे निपटने के उपाय

प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन इसके साथ ही कुछ असुविधाएं भी आती हैं. मतली, सुबह की बेचैनी, पीठ दर्द और पेट फूलना जैसी समस्याएं ज्यादातर प्रग्नेंट महिलाओं को परेशान करती हैं. हालांकि, ये असामान्य नहीं हैं और इनसे निपटने के तरीके भी मौजूद हैं.

आज हम आपको प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली 4 आम असुविधाओं और उनसे राहत पाने के कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं.

1. मॉर्निंग सिकनेस (Morning Sickness)
लगभग 80% प्रग्नेंट महिलाओं को पहली ट्राइमेस्टर में मॉर्निंग सिकनेस का सामना करना पड़ता है. इसमें मतली, उल्टी और चक्कर आना जैसी समस्याएं शामिल हैं. मॉर्निंग सिकनेस उपाय:
- सुबह खाली पेट कुछ न खाने की बजाय थोड़े से बिस्कुट या टोस्ट का सेवन करें.
- दिन भर में छोटे-छोटे और बार-बार भोजन करें.
- तीखे और चटपटे खाने से बचें.
- अदरक का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
- अगर समस्या गंभीर हो तो डॉक्टर से सलाह लें.

2. पीठ दर्द (Back Pain):
बढ़ता हुआ गर्भाशय पीठ की मसल्स पर दबाव डालता है, जिससे पीठ दर्द हो सकता है. प्रग्नेंसी में पीठ दर्द के उपाय:
- आरामदायक जूते पहनें.
- सोते समय तकिए का सहारा लें.
- प्रेग्नेंसी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए तकिए भी मददगार हो सकते हैं.
- हल्के व्यायाम और योगासन पीठ दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं.
- डॉक्टर की सलाह से हल्की मालिश भी लाभदायक हो सकती है.

3. पेट फूलना (Gas and Bloating):
प्रेग्नेंसी के दौरान पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे पेट फूलने और गैस की समस्या हो सकती है. इस समस्या के उपाय:
- धीरे-धीरे और अच्छी तरह से चबाकर खाएं.
- एक बार में ज्यादा खाने से बचें.
- तली-भुनी चीजों और वसायुक्त भोजन से परहेज करें.
- दाल और गोभी जैसी गैस पैदा करने वाली सब्जियों का सेवन कम करें.
- साबुत अनाज, फल और सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है.

4. बार-बार पेशाब आना (Frequent Urination):
बढ़ता हुआ गर्भाशय मूत्राशय पर दबाव डालता है, जिससे बार-बार पेशाब आने की समस्या हो सकती है. इस समस्या के उपाय:
- कैफीन और शराब का सेवन कम करें.
- रात में सोने से पहले ज्यादा तरल पदार्थ न लें.
- पेशाब आने की रोक न लगाएं.
- अगर रात में बार-बार पेशाब आता है तो डॉक्टर से सलाह लें.

इन बातों का रखें ख्याल
ये उपाय सभी प्रग्नेंट महिलाओं के लिए कारगर नहीं हो सकते हैं. हर किसी का शरीर अलग होता है. किसी भी समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह लेना सबसे अच्छा होता है. एक हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए बैलेंस डाइट, पर्याप्त आराम और नियमित एक्सरसाइज जरूरी हैं.

Trending news